दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए 1 से 15 जनवरी तक के लिए लागू ट्रैफिक का ऑड-ईवन नियम को आगे भी जारी रखने की संभावना अब बेहद कम हो गई है। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय ने शनिवार को कहा कि 15 के बाद भी ऑड-ईवन नियम को जारी रखने की जो बातें मीडिया में आ रही हैं, वो सही नहीं है। फिलहाल जो स्थिति है, उसके सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद ही हम आगे फैसला लेंगे। वहीं, उधर चीन में प्रदूषण को खत्म करने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। राजधानी बीजिंग प्रदूषण घटाने के लिए अपने नवीनतम पर्यावरण संरक्षण कवायदों के तहत 2016 में प्रदूषण फैलाने वाली 2,500 कंपनियों को बंद करेगा।
तोंगझोऊ और डैक्सिंग जिलों में इस साल के अंत तक करीब 2500 कंपनियों को बंद करने की योजना है जबकि अगले साल तक पूरे शहर में प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियां बंद कर दी जायेंगी। हाल के सालों में ढांचागत समायोजन से चीन की राजधानी में भारी प्रदूषण फैलाने वाली और ऊर्जा की अधिक खपत करने वाली इकाइयों की संख्या में कमी आयी है। लेकिन रेस्तरां, होटल, गैरेजों जैसे छोटे प्रदूषण फैलाने वाले स्रोतों की संख्या बढ़ रही है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, उप मेयर ली शिक्सियांग ने सुरक्षा और जोखिम आकलन करने और छोटे प्रदूषणकारी स्रोतों को बंद करने के लिए समग्र कानून प्रवर्तन का आदेश दिया है।