चीन के दक्षिणी प्रांत युन्नान (Yunnan) में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां कुनमिंग (Kunming) शहर के लुओयांग (Luoyang) टाउन रेलवे स्टेशन पर एक परीक्षण ट्रेन ने ट्रैक पर मौजूद निर्माण कर्मचारियों के समूह को टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं।
यह दुर्घटना स्टेशन के एक घुमावदार (curved) हिस्से में हुई, जहां कर्मचारी काम कर रहे थे। उसी समय भूकंप संकेतों को मापने वाले उपकरणों की जांच कर रही एक ट्रेन वहां पहुंच गई और कर्मचारियों को देख नहीं सकी। ट्रेन सीधे उन पर चढ़ गई।
चीन सेंट्रल टेलीविजन (CCTV) के मुताबिक, हादसे के बाद रेलवे अधिकारी और राहत-बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भेजा। मृतकों के शव निकाले गए और इलाके को सुरक्षित किया गया। अधिकारियों का कहना है कि घायलों का इलाज जारी है और सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।
घटना के बाद कुछ समय के लिए स्टेशन पर सेवाएं बाधित रहीं, लेकिन अब रेल संचालन सामान्य कर दिया गया है। इस बीच, हादसे की सटीक वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और अधिकारियों ने साफ किया है कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
