US-China Trade War: चीन ने अमेरिकी टैरिफ का मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक तरफ उसने जवाबी टैरिफ लगाकार ट्रेड वॉर की शुरुआत की है, इसके ऊपर अब सात जरूरी वस्तुओं के एक्सपोर्ट पर ही रोक लगा दी है। बड़ी बात यह है कि रोक सभी देशों के लिए लागू है। चीन ने सैमेरियम, गैडोलिनियम, टर्बियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेशियम, स्कैंडियम और येट्रियम के एक्सपोर्ट पर रोक लगाने का फैसला लिया है।

चीन ने किन वस्तुओं के एक्सपोर्ट पर लगाई रोक

अब चीन ने जिन चीजों के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई है, उनका सीधा कनेक्शन किसी भी एक आम आदमी से है। तार, छड़, पाउडर, प्लेट, ट्यूब तक में इनका इस्तेमाल होता है। इसके ऊपर वर्तमान में कई ऐसे उद्योग हैं जिनकी निर्भरता इन चीजों पर काफी ज्यादा है। ऐसे में चीन का एक कदम व्यापक असर दिखा सकता है, कई उद्योगों को बंद करने की ताकत भी रखता है।

अमेरिका को क्यों बड़ा झटका?

जानकार मानते हैं कि चीन का यह कदम ज्यादा असर इसलिए दिखाने वाला है क्योंकि सही मायनों में इन वस्तुओं में ड्रैगन की मार्केट का सबसे बड़ा किंग है। 2024 की बात करें तो चीन ने 2,70,000 टन ये दुर्लभ धातु बनाई थीं। यह आंकड़ा अमेरिका से पांच गुना तक ज्यादा है। इसी वजह से अमेरिका अपनी जरूरतों के लिए 70 फीसदी सामान चीन से मांगता है। अब जब चीन इन सामानों के एक्सपोर्ट पर रोक लगाता है, अमेरिका पर दबाव बनाने की यह एक बड़ी कोशिश है।

Reciprocal Tariffs Explained

वैसे चीन के इस कदम की टाइमिंग मायने रखती है। अमेरिका ने मंगलवार रात ही 104 फीसदी टैरिफ चीन पर ठोका है। यहां तक कहा है कि जवाबी कार्रवाई करने पर चीन को और नुकसान भुगतना पड़ेगा। लेकिन भारत या फिर इस मामले में जापान जैसे देशों की तरह चीन अभी अमेरिका से बातचीत नहीं कर रहा है, वो डोनाल्ड ट्रंप के सामने झुक नहीं रहा है। बल्कि चीन ने अपनी ताकतों का इस्तेमाल करते हुए अमेरिका को ही बड़ी चोट देने की कोशिश की है।

ट्रंप ने किस पर कितना टैरिफ लगाया?

ट्रंप ने भारत पर भी 26 फीसदी टैरिफ लगाया है। एशिया के कई दूसरे मुल्कों पर भी भारी टैकिफ लगा है, इसमें चीन भी शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे देशों को भी नहीं बख्शा है। इस टेबल में देखिए, किस देश पर कितना टैरिफ लगाया है-

देशटैरिफ (%)
भारत26
चीन34
यूरोपीय संघ20
जापान24
दक्षिण कोरिया25
स्विट्जरलैंड31
यूनाइटेड किंगडम10%
ताइवान32%
मलेशिया24

वैसे इस ट्रेड वॉर का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ रहा है। आज फिर खराब शुरुआत हुई है, और जानने के लिए इस खबर का रुख करें