शी जिनपिंग 2012 में चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के हेड बने थे। तब से वह सरकारी मीडिया में हमेशा प्रमुखता से छाए रहते हैं। इसके मद्देनजर कई विशेषज्ञ यह आरोप भी लगाते हैं कि जिनपिंग ने अपने इर्द-गिर्द चापलूस लोगों की टीम जमा कर रखी है और इनके जरिए सरकारी मीडिया में अनावश्यक कवरेज पाते रहे हैं। बीते शुक्रवार को जब जिनपिंग अफ्रीका के दौरे पर थे तो कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक अखबार ‘द पीपुल्स डेली’ के पहले पन्ने पर 12 में से 11 खबरों की हेडलाइन में उनका जिक्र था।
बहरहाल, जैसी गलती चीन में न्यूज एजेंसी के कर्मचारियों से हुई है, उससे मिलती-जुलती गलती भारत में भी होती रहती है। इसका सबसे ताजा उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेन्नई दौरे के दौरान का है। प्रधानमंत्री हवाई जहाज में बैठ कर चेन्नई के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे थे। पीआईबी ने इससे जुड़ी फोटोशॉप्ड तस्वीर जारी कर दी। सोशल मीडिया पर इस पर सवाल उठाए गए तो पीआईबी ने वह फोटो हटा ली। बाद में पीआईबी ने गलती पर अफसोस भी जताया। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग तरह की फोटोशॉप्ड तस्वीरें पोस्ट कर नरेंद्र मोदी का खूब मजाक उड़ाया। नीचे तस्वीर पर क्लिक करके देखिए: