चीन ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास उसके सैनिकों द्वारा पाक सैनिकों को प्रशिक्षण दिए जाने संबंधी रिपोर्टो को आज यह कहते हुए खारिज किया कि ये आरोप बेबुनियाद हैं।

बीएसएफ की खुफिया शाखा की रिपोर्ट के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में एक पंक्ति का उत्तर देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा, ‘‘इस रिपोर्ट के समर्थन में कोई तथ्य नहीं हैं।’’

बीएसएफ की रिपोर्ट में कहा गया था कि चीनी सैनिकों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों को ‘‘हथियार चलाने ’’ की तकनीक का प्रशिक्षण देते देखा गया है।

भारत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चीनी सैन्यकर्मियों की मौजूदगी को लेकर सालों से अपनी चिंता जाहिर करता आ रहा है।
हालिया सालों में यह पहली बार है कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चीनी सैनिकों की मौजूदगी के बारे में आरोप सामने आए हैं।