China in Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीन की अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए बीजिंग पहुंचे हैं। शहबाज शरीफ ने बुधवार (2 अक्टूबर, 2022) को शी जिनपिंग के साथ बैठक की। जो चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) पर सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी। दोनों नेताओं ने अर्थव्यवस्था में व्यापक सहयोग पर चर्चा की और क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीजिंग में एक हाई-स्पीड रेल परियोजना शुरू करने के लिए एक बैठक में सहमति व्यक्त की। जिसकी लागत 10 अरब डालर हो सकती है।
इस परियोजना में उच्च गति वाली ट्रेनों को ले जाने के लिए कराची से पेशावर तक 1,163 मील, औपनिवेशिक युग के ट्रैक को अपग्रेड करना शामिल है। इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से इस परियोजना को मंजूरी दे थी, जो वर्षों से चर्चा में है, बिना यह बताए कि धन कहां से आएगा। पाकिस्तान में अधिकारियों ने पहले कहा है कि उन्हें चीन से अपग्रेड के लिए कर्ज मिलने की उम्मीद है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि पीएम शाहबाज शरीफ ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा की विशेष रूप से CPEC परियोजनाओं और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की। जिनपिंग ने यहां ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में शरीफ से मुलाकात के दौरान कहा कि मैं पाकिस्तान में चीन के लोगों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हूं और उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान चीनी संस्थानों तथा सहयोग के लिए पाकिस्तान जाने वाले लोगों के लिए भरोसेमंद एवं सुरक्षित माहौल प्रदान करेगा।
बता दें, समरकंद में शहबाज से मुलाकात के दौरान शी ने सीपीईसी की परियोजनाओं पर काम कर रहे सैकड़ों चीनी श्रमिकों के संरक्षण की बात कही थी। खबरों के अनुसार अपने कामगारों पर बार-बार हमलों के बीच चीन पाकिस्तान पर चीनी सुरक्षा एजेंसियों को अपने नागरिकों की सुरक्षा की अनुमति देने के लिए दबाव बना रहा है। शरीफ से मुलाकात में शी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान अच्छे दोस्त, अच्छे साझेदार और अच्छे भाई हैं और उन्होंने इस उथल-पुथल वाली दुनिया में एक दूसरे का समर्थन करके मजबूत दोस्ती प्रकट की है।
उन्होंने कहा, ‘‘चीन ने दोनों देशों के रिश्ते को हमेशा रणनीतिक महत्व तथा दीर्घकालिक नजरिये से देखा है और पाकिस्तान को अपने पड़ोस से संबंधित कूटनीति में हमेशा प्राथमिकता में रखा है।’’ शी ने कहा कि चीन चौतरफा रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने, नये युग में साझा भविष्य के लिए चीन-पाकिस्तान समुदाय के निर्माण को गति प्रदान करने तथा सदाबहार रणनीतिक सहयोग साझेदारी में नयी ऊर्जा भरने की दिशा में काम करना चाह रहा है।