कैमरून की सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसके सैनिकों ने नाइजीरिया के पूर्वोत्तर शहर गोशी को बोको हराम से मुक्त करा लिया है। सूत्रों के मुताबिक, सप्ताहांत में चलाए गए इस अभियान में 162 आतंकवादी मारे गए हैं।

संचार मंत्री इसा शीरोमा बकारे ने बताया कि सोमवार को कैमरून के विशेष बलों ने आतंकवादियों के कब्जे से करीब 100 लोगों को भी मुक्त कराया, जिनमें कैमरूनी और नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कैमरून सेना के दो सदस्य भी मारे गए।

बकारे ने कहा कि 11 फरवरी से 14 फरवरी तक चलाए गए अभियान में आतंकियों के कई प्रशिक्षण केंद्रों को नष्ट कर दिया गया।