Los Angeles Wildfires News: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस में लगी विनाशकारी आग में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। आग ने हजारों घरों और बिजनेस को भी राख में बदल दिया है, जबकि फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। अमेरिका के लॉस एंजेलिस काउंटी में रहने वाले करीब 1,79,000 लोगों को अपना घरबार खाली करने को कहा गया है। लोग जो कुछ उठाकर घर से निकल सकते हैं, निकल रहे हैं। इसके अलावा दो लाख लोगों को भी वॉर्निंग दी गई है कि उन्हें भी जल्द ही अपना घर खाली करना पड़ सकता है। आखिर सर्दी के मौसम में जंगल में आग कैसे लगी और फैली, 80 घंटे के बाद भी अमेरिका इसे बुझा क्यों नहीं पा रहा है।
कैलिफोर्निया केलॉस एंजेलिस में कैसे भड़की आग?
जंगलों में फैली ये आग मंगलवार सुबह सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी। ये इलाका उत्तर-पश्चिमी लॉस एंजेलिस में पड़ता है। लेकिन महज़ 10 एकड़ के इलाके में लगी आग चंद घंटों के अंदर 2900 एकड़ के दायरे में फैल गई। शहर के ऊपर धुएं के गुबार छाने लगा है। अब ये आग कई एकड़ में फैल गई है और कैलिफ़ॉर्निया के इतिहास में इसे सबसे विनाशकारी बताया जा रहा है।
कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगलों में आग के भड़कने की बात करें तो अभी तक इसके पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने लॉस एंजेलिस में आग लगने के पीछे तेज हवाओं और सूखे मौसम की तरफ इशारा किया है। इसकी वजह से पेड़-पौधे सूख गए और उनमें आग फैलना काफी आसान हो गया। लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि आग लगने का कारण साफ नहीं है और इसकी जांच जारी है। इस आग के फैलने का एक कारण सेंटा एना हवाएं हैं। यह जमीन से समुद्र की तरफ बहती हैं। ऐसा माना जाता है कि करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की स्पीड से चलने वाली इन हवाओं ने आग को ज्यादा भड़का दिया है। सेंटा एना हवाएं अमेरिका के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा से तट की तरफ बहती हैं। ये हवाएं साल में कई बार बहती हैं। लेकिन जब ये हवाएं जंगल की आग के साथ मिलती हैं, तो भारी तबाही होती है।
जंगल में लगी आग से कितना नुकसान?
पिछले चार दिनों से जंगल में फैली आग से नुकसान के बारे में गौर करें तो 29 हजार एकड़ का जगह पूरी तरह से आग से जलकर बर्बाद हो गया है। इसकी वजह से करीब दस हजार से ज्यादा घर खाक हो गए हैं। इसमें लगभग 8 बिलियन डॉलर यानी 68 हजार रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। करीब 1,79,000 लोगों को अपना घर खाली करने के लिए कहा गया है। वहीं 3 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली के जीवन काट रहे हैं।
आग पर काबू पाने में मुश्किल?
आग पर काबू पाना इसलिए भी मुश्किल हो गया है क्योंकि एक जगह नहीं बल्कि कई जगह पर आग लगी हुई है। कैलिफोर्निया प्रशासन के मुताबिक, पहली आग लॉस एंजिलिस के पड़ोस में पैसिफ़िक पैलिसेड्स इलाके में मंगलवार की सुबह लगी और फिर धीरे-धीरे यह बढ़ती चली गई। तेज हवाओं के कारण ये फैलती ही जा रही है। इसके बाद आग की दूसरी घटना ईटन में हुई है। इसने करीब 14 हज़ार एकड़ इलाक़े को जलाकर राख कर दिया है।
एक घटना हर्स्ट में हुई है। यह सैन फर्नांडो के ठीक उत्तर में मौजूद है। यहां के जंगल मंगलवार रात को जलना शुरू हुए। यह आग 670 एकड़ इलाके में फैल गई, हालांकि फायर फाइटर्स को यहां की आग पर काबू पाने में कुछ हद तक कामयाबी मिली है। लीडिया में लॉस एंजेलिस की उत्तर में पहाड़ी इलाक़े एक्टन में लगी और क़रीब 350 एकड़ में ज़मीन पर फ़ैल गई।
आग बुझाने के लिए पानी की कमी
लॉस एंजेलिस की आग इतने बड़े इलाके में लगी है कि पानी की लगातार कमी हो गई है। इस इमरजेंसी से निपटने के लिए शहर में जो जलापूर्ति की जो पाइपलाइन है वह 100 साल पुरानी है। वह पाइपलाइन कई जगह से या तो टूट गई है या फिर बंद है। इसलिए कई जगहों पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। कैलिफोर्निया में लगातार टैंकर बढ़ाए जा रहे हैं।
हॉलीवुड हिल्स तक पहुंची आग
आग फैल कर अब कैलिफ़ॉर्निया में हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है। कई फ़िल्मी सितारों के घर भी इस आग में स्वाहा हो गए हैं। पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल के घर, प्रियंका चोपड़ा के घर भी पूरी तरह से स्वाहा हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
क्या लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग के चलते रद्द होगा ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025?
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल में आग बुरी तरह से फैल रही है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने नॉमिनेशन विंडो पोस्टपोन कर दी है। पहले जहां 10 हजार एकेडमी मेंबर के लिए वोटिंग 8 जनवरी को शुरू होकर 12 जनवरी को खत्म होने वाली थी वहीं अब इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है और अब 14 जनवरी तक वोटिंग की डेट है। वहीं नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट अब 19 जनवरी को होगी। पढ़ें पूरी खबर…
लॉस एंजिल्स की इस त्रासदी ने कई नामी हस्तियों के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आग के कारण हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है, जबकि कई मशहूर हस्तियों के बंगले खाक हो चुके हैं। फोटो गैलरी में देंखे आग का भयावह मंजर…