अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव से पहले एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में किसी ने गोली चला दी। इसमें एक नागरिक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। गोली ट्रंप के कान में भी लगी। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गोली उनके दाएं कान के ऊपरी हिस्से पर लगी है। इससे वे घायल हो गए हैं। उन्होंने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर कहा, “एक सरसराहट की आवाज और गोलियों की आवाज सुनकर मैं तुरंत समझ गया था कि कुछ गलत हुआ है। गोली मेरी त्वचा को छूकर निकल गई।” गोली किसने चलाई और उसके निशाने पर कौन था, यह पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि हमलावर की भी मौत हो गई है।

कान से काफी खून निकल गया, तब उन्हें अहसास हुआ

उन्होंने कहा, “बहुत सारा खून निकल गया था तो मुझे एहसास हुआ कि क्या कुछ हो रहा है।” घटना के तुरंत बाद इस पर एक्शन लेने पर पूर्व राष्ट्रपति ने सीक्रेट सर्विस और दूसरी कानूनी एजेंसियों का आभार जताया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “सबसे ख़ास बात यह है कि मैं रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं और बुरी तरह घायल हुए एक अन्य व्यक्ति के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में इस तरह की हरकतें हो सकती हैं। शूटर के बारे में इस समय कुछ भी पता नहीं है, जो अब मर चुका है। उन्होंने अपनी पोस्ट के आख़िर में लिखा- गॉड ब्लेस अमेरिका!”

गोलीबारी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की शनिवार 13 जुलाई को पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान हुईं। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने चुनाव स्थल पर संदिग्ध शूटर को मार गिराया। ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान उन पर संभावित गोलीबारी की रिपोर्ट के बीच एक बयान में कहा, “ट्रंप ठीक हैं और स्थानीय चिकित्सा सुविधा में उनकी जांच की जा रही है।”

ट्रंप ने जब अपना दाहिना हाथ अपनी गर्दन की ओर बढ़ाया तो उनके चेहरे और कान पर खून देखा गया। कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि रैली को संबोधित करते समय कई गोलियों की आवाज सुनी गई। सीक्रेट सर्विस ने पूर्व राष्ट्रपति को तुरंत बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गई। उन्होंने कहा कि वह सुरक्षित हैं।