ब्रिटेन की एक खूबसूत मॉडल किमब्रेली मिनर्स के आतंकी संगठन आईएस (ISIS) में शामिल होने का शक है। अंग्रेजी वेबसाइट, द सन की खबर के मुताबिक उन्हें पुलिस से जानकारी मिली है कि किमब्रेली जल्द ही आईएस के एक जिहादी से शादी करने वाली हैं। किमब्रेली ने द सन के लिए एक टॉपलेस फोटोशूट भी करवाया था। खबर के मुताबिक, किमब्रेली आजकल एक ब्रिटिश फाइटर से बातचीत कर रही हैं। ब्रिटेन का वह शख्स इस वक्त सीरिया में है और आईएस में शामिल हो गया है। पुलिस को किमब्रेली के ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें मिली हैं जिनकी वजह से उन्हें किमब्रेली पर शक है। तस्वीरों में किमब्रेली ने मुस्लिम महिला की तस्वीर शेयर की हुई है। उस महिला ने बुर्के से अपना पूरा चेहरा ढका हुआ है। पुलिस को यह नहीं पता कि महिला किमब्रेली ही है या कोई और। इसके अलावा किमब्रेली ने राइफल और कई हथियारों की फोटोज भी पोस्ट की हुई हैं। माना जा रहा है कि किमब्रेली जल्द ही यूके छोड़कर सीरिया में जाकर आईएस में शामिल हो जाएंगी। सन को जानकारी मिली है कि किमब्रेली दो बार टर्की भी जा चुकी हैं और आने वाले वक्त में फिर से टर्की जाने वाली हैं। टर्की वही देश हैं जहां से होकर ज्यादातर लोग सीरिया पहुंचे हैं।

वहीं, जब किमब्रेली से पूछताछ की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। हालांकि, उन्होंने यह बात मानी कि आईएस के लिए भर्ती करवाने वाले एक शख्स से वह फेसबुक पर बातें करती हैं। लेकिन उन्होंने इस बात को नकार दिया कि वह किसी जिहादी से शादी करने वाली हैं। पुलिस ने किमब्रेली को आईएस संबंधी चीजों को शेयर ना करने की सलाह दी है। पुलिस उनपर नजर भी बनाए हुए है।

Read Also: PHOTOS: खुद को उड़ाने वाला था संदिग्‍ध ISIS हमलावर, पुलिसवालों ने जबरन निकलवाया सुसाइड वेस्‍ट