ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने (Brexit) के फैसले के बाद अगले कदमों पर ‘सोच-विचार करने के लिए महीनों का समय’ नहीं है। जंकर ने यूरोपीय संघ के सम्मेलन के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरी थोड़ी समझ बनी है कि प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सोच-विचार के लिए कुछ समय चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि लिस्बन संधि की धारा 50 :जिसमें ब्रिटेन की बाहर निकलने की मंशा साफ हो: जल्द से जल्द लागू की जाए। इसमें तेजी लाई जाए। हमारे पास सोचने-विचारने के लिए महीनों का वक्त नहीं है। हमें पहल करनी है।

जंकर ने कहा, ‘‘मुझे ये नहीं समझ में आ रहा है कि जो यूरोपीय संघ से बाहर निकलना चाहते हैं कि वे पूरी तरह यह कहने में असमर्थ हंै कि वे क्या चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यदि आप आप बाहर निकलना चाहते हैं तो आपके पास योजना होगी, परियोजना होगी और वैश्विक तस्वीर होगी।’’