अमेरिका के राष्ट्रपति पद के आगामी चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के दावेदारों में शामिल भारतीय-अमेरिकी बॉबी जिंदल ने कहा है कि वह मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने भाषणों में डोनाल्ड ट्रम्प का जिक्र करेंगे।
लुइसियाना के गवर्नर जिंदल रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के 17 दावेदारों में 13वें स्थान पर हैं और शीर्ष 10 में स्थान बनाने के लिए मीडिया का ध्यान आकर्षित करने की मशक्कत में लगे हैं।
जिंदल ने कल लोवा में अपनी प्रचार मुहिम के भाषणों में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि खबरों में आने का सर्वश्रेष्ठ तरीका डोनॉल्ट ट्रम्प का जिक्र करना है। यह इन दिनों सुर्खियों में आने का अचूक तरीका है इसलिए मैंने अपने बयानों में बीच-बीच में उनका जिक्र करने का निर्णय लिया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मैं जो कहता हूं उसे मीडिया की पर्याप्त कवरेज मिले।’
जिंदल अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने वाले पहले भारतीय अमेरिकी हैं। जिंदल ने कहा कि मीडिया ट्रम्प की हर बात को बहुत तवज्जो दे रही है लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी में मानो एक धारावाहिक चल रहा है, जिस पर मीडिया को अधिक ध्यान देना चाहिए।
वाशिंगटन पोस्ट ने जिंदल की नई रणनीति पर तत्काल ध्यान देते हुए हेडलाइन दी , ‘‘ बॉबी जिंदल की नई रणनीति : डोनाल्ट ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प।’’
मीडिया का ध्यान खींचने के लिए अपने भाषणों में ट्रम्प का जिक्र करेंगे जिंदल
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के आगामी चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के दावेदारों में शामिल भारतीय-अमेरिकी बॉबी जिंदल ने कहा है कि वह मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने भाषणों में डोनाल्ड ट्रम्प का जिक्र करेंगे। लुइसियाना के गवर्नर जिंदल रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के 17 दावेदारों में 13वें स्थान पर हैं […]
Written by भाषा
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 12-08-2015 at 03:00 IST