अफगानिस्तान के काबुल क्रिकेट स्टेडियम में लाइव मैच के दौरान बम धमाके की खबर सामने आई है। धमाका शपागीजा क्रिकेट लीग T20 के दौरान हुआ। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि शुक्रवार (29 जुलाई 2022) को एक घरेलू लीग मैच के दौरान काबुल क्रिकेट स्टेडियम के अंदर विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए।

एसीबी के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने अपने बयान में कहा, “शपागीजा लीग में दो टीमों के बीच मैच चल रहा था और मैच के दौरान अचानक एक बम विस्फोट हुआ। जिसके चलते भीड़ में शामिल चार नागरिक घायल हो गए।” उन्होंने कहा कि एसीबी के कर्मचारी और खिलाड़ी सुरक्षित हैं।

धमाके के तुरंत बाद सभी खिलाड़ियों को बंकर में पहुंचाया गया। धमाका उस वक्त हुआ जब Band-e-Amir Dragons और Pamir Zalmi के बीच मैच चल रहा था। इसके अलावा स्टेडियम में यूनाइटेड नेशंस के अधिकारी भी मौजूद थे।

देखें वीडियो-

अफगानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी भी खेल रहे थे। स्टेडियम में बम फटने के बाद भगदड़ मच गई और दर्शक अपनी जान बचाने की कोशिश करते नजर आए। हालांकि, धमाके में कितने लोगों की मौत हुई है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।

शपागीजा क्रिकेट लीग एक T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसका आयोजन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर साल कराता है। शपागीजा टूर्नामेंट आठ फ्रेंचाइजी के साथ शुरू किया गया था, जिसमें राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी, विदेशों में ए टीम के खिलाड़ी, अफगानिस्तान अंडर 19 टीम के खिलाड़ी और साथ ही इस टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों के बेस्ट परफॉर्मर हिस्सा लेते हैं।

गुरुद्वारे के गेट पर भी हुआ था हमला: गौरतलब है कि काबुल स्टेडियम में यह विस्फोट काबुल में गुरुद्वारा कार्ते परवान के गेट के पास हुए विस्फोट के दो दिन बाद हुआ है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि जून में काबुल के गुरुद्वारा कार्ते परवान गुरुद्वारे पर कई विस्फोट हुए थे। इस्लामिक स्टेट ने गुरुद्वारे पर हुए घातक आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी।

इस विस्फोट में सिख समुदाय के एक सदस्य समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। आतंकी समूह ने कहा था कि उसका एक लड़ाका सुरक्षा गार्ड की हत्या करने के बाद हिंदुओं और सिखों के मंदिर में घुसा था और अंदर मौजूद श्रद्धालुओं पर अपनी मशीन गन से गोलीबारी की और हथगोले फेंके। हालांकि, अफगान सुरक्षा कर्मियों ने विस्फोटक से लदे एक ट्रक को गुरुद्वारा परिसर में घुसने से रोक कर एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया था।