बांग्लादेश की राजधानी में उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र स्थित एक कैफ के पास शुक्रवार रात 9 बजे आतंकी हमलावरों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई। जहां पर 17 विदेशी सहित 60 नागरिक के फंसे होने की खबर है। गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए।
Dhaka Hostage Crisis: All Indian High Commission officials reportedly safe, our High Commission is monitoring the situation- MEA
— ANI (@ANI_news) July 1, 2016
हादसे के बाद दिल्ली से विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय उच्चायोग के सभी राजनयिक सुरक्षित हैं और किसी को भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मंत्रालय इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। हमले की ISIS ने खबर की जिम्मेदारी ले ली है। इटली के एक टीवी चैनल ने बताया है कि उसके 7 नागरिक रेस्तरां के अंदर फंसे हुए हैं।
Bangladesh media quoting intelligence sources reports that ISIS has claimed responsibility for Dhaka restaurant attack
— ANI (@ANI_news) July 1, 2016
पुलिस के अनुसार, करीब पांच सशस्त्र व्यक्ति ‘होले आर्टिजन बेकरी’ नामक रेस्तरां में घुसे और स्थानीय समयानुसार रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर गोलीबारी शुरू कर दी। यह कैफे यहां आए हुए नागरिकों का फेवरेट रेस्टोरेंट हैं।
बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और रैपीड एक्शन बटालियन के कर्मियों ने रेस्तरां को घेर रखा है। हमलावरों ने बम फेंके और रुक-रुककर गोलीबारी कर रहे हैं जिसमें कुछ पुलिसकर्मी और आम नागरिक घायल हो गए हैं।
ढाका लोकल मीडिया की खबर के अनुसार, रेस्टोरेंट के रसोईघर का एक कर्मचारी किसी तरह बाहर निकल आया। हालांकि वहां की मीडिया पर लाइव कवरेज न करने को लेकर अपील की गई है।
Bangladesh media: Police negotiator appeals “we are requesting the ones who are inside the restaurant to talk to us., relay us your demands”
— ANI (@ANI_news) July 1, 2016
उसने बताया कि रात करीब 8.45 बजे पर कई सशस्त्र व्यक्ति रेस्तरां के अंदर आए और वहां के मुख्य शेफ को बंधक बना लिया। उसने बताया ‘उन्होंने कई देशी बम विस्फोट किए जिससे दहशत फैल गई।