बांग्लादेश की राजधानी में धारदार हथियारों से लैस आतंकवादियों ने कानून के एक छात्र की हत्या कर दी जो कट्टरपंथी इस्लामियों का आलोचक था। मुस्लिम बहुल देश में धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों और कार्यकर्ताओं पर हमलों की कड़ी में यह सबसे ताजा घटना है। 28 वर्षीय नजीमुद्दीन समद सरकार संचालित जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के विधि विभाग में स्नाताकोत्तर का छात्र था। बीती रात संदिग्ध इस्लामी आतंकवादियों ने ओल्ड ढाका के सुत्रापुर में उसकी हत्या कर दी। तीन हमलावरों ने नजीमुद्दीन पर बहादुर शाह पार्क के नजदीक उस समय हमला किया जब वह यूनिवर्सिटी में अपनी कक्षाएं पूरी करने के बाद एक अन्य युवक के साथ गेंदारिया स्थित अपने घर जा रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समद की हत्या करते समय हमलावरों ने ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नजीमुद्दीन के साथ जा रहा युवक घटना के बाद से लापता है। साथ ही अधिकारी ने कहा कि उन्होंने शुरू में उस पर धारदार हथियारों से हमला किया और फिर उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए गोलियां चलाईं।
सिलहट निवासी नजीमुद्दीन बंगबंधु जातीय युवा परिषद की सिलहट जिला इकाई का सदस्य था। वह जनजागरण मंच की सिलहट इकाई का कार्यकर्ता भी था। उसके मित्रों ने कहा कि नजीमुद्दीन फेसबुक पर धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रचार करता था और वह कट्टरपंथी इस्लामियों का आलोचक था। हत्या से एक दिन पहले उसने एक फेसबुक पोस्ट में देश की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई थी। गोलियों की आवाज सुनकर क्षेत्र के दुकानदारों ने तत्काल अपनी दुकानें बंद कर दीं । पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया। वहां से एक खाली कारतूस बरामद हुआ।