Bangladesh News: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूरे मुल्क में आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस अमेरिका दौरे पर हैं। वहीं अमेरिका अभी तक बांग्लादेश की स्थिति को लेकर खुलकर कुछ नहीं बोल रहा था, लेकिन मोहम्मह यूनुस के अमेरिका पहुंचने के बाद ही अमेरिका ने बांग्लादेश की ओर मदद का हाथ बढ़ा दिया है। अमेरिका ने घोषण की है कि वह 202 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता राशि देगा।

मोहम्मद यूनुस का यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन और शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद यह बांग्लादेश सरकार के प्रतिनिधि का पहला अमेरिका दौरा है। ऐसे में बांग्लादेश पहुंचे अमेरिकी उच्च प्रतिनिधि मंडल ने यूनुस से मुलाकात के बाद आर्थिक मदद की घोषणा की है।

मोहम्मद यूनुस ने की थी मदद की मांग

बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने पिछले हफ्ते एक टेलीविजन इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया था और बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को लेकर मांग की थी कि उन्हें मुल्क की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए करीब 5 बिलियन डॉलर की अंतरराष्ट्रीय सहायता की आवश्यकता है। मोहम्मद यूनुस का कहना है कि बांग्लादेश सिस्टम है, फ्यूल और फूड की सप्लाई चैन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहा है।

वापस जाएंगी शेख हसीना? बांग्लादेश में हो रही ’10 मिनट की लीक्ड कॉल’ की चर्चा

शेख हसीना ने भी उठाई थी आवाज

ऐसा नहीं है कि बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने अचानक ही इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय मदद की मांग की है, बल्कि इसके पहले जब शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थी तो पिछले साल उन्होंने भी आईएमएफ से 4.7 बिलियन डॉलर के बेल आउट पैकेज की मांग की थी जिससे वह बांग्लादेश के तत्कालीन अर्थव्यवस्था में नी जान फूंक सकें।

गौरतलब है कि अमेरिका ने 202 मिलियन डॉलर की मदद का ऐलान किया है लेकिन वह पहले भी बांग्लादेश की 425 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद दे चुका है। फिलहाल बांग्लादेश और अमेरिका के बीच हुआ यह समझौता 2021 के उसे समझौते की तरह होगा जिसमें अमेरिका ने बांग्लादेश से वादा किया था कि वह 2026 तक बांग्लादेश को करीब 954 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देगा।