शेख हसीना के बांग्लादेश की सत्ता से हटने के बाद वहां लगातार भारत विरोधी गतिविधियां जारी हैं। अब ढाका से भारत के लिए एक और चिंताजनक खबर है। गुरुवार को करीब 15 साल बाद एक बार फिर से बांग्लादेश और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच ढाका स्थित गेस्ट हाउस में बातचीत हुई है।

वैसे तो दोनों देशों की तरफ से कहा गया है कि उनके बीच हुई वार्ता में व्यापार से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई लेकिन हकीकत यही है कि भारत का पश्चिमी पड़ोसी किसी भी तरह से ढाका और नई दिल्ली के बीच जारी तनाव का फायदा उठाना चाहता है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुई यह मीटिंग इसलिए भी अहम है क्योंकि पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार आने वाले दिनों ढाका का दौरा करने वाले हैं।

बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी BSS द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन और पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलूच ने स्टेट गेस्ट हाउस पद्मा में अपने – अपने पक्षों का नेतृत्व किया। इस मीटिंग के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों पर चर्चा हुई।

Bangladesh News: ‘इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देश…’, यूनुस सरकार ने बदला शेख हसीना का फैसला; पासपोर्ट में किया बदलाव

आमना बलोच बुधवार को बांग्लादेश पहुंची थीं। वह आज बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस और विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन से भी मुलाकात करेंगी। आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विदेश सचिव लेवल की आखिरी बातचीत साल 2010 में हुई थी।

पाकिस्तान विदेश मंत्री कब आ रहे ढाका?

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस महीने के अंत में बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचेंगे। साल 2012 के बाद यह पहला मौका होगा, जब कोई पाकिस्तानी विदेश मंत्री बांग्लादेश का दौरा करेगा। शेख हसीना के शासन काल में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बहुत खराब थे। ये रिश्ते साल 2010 से तब और खराब होने लगे, जब ढाका ने बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों के कट्टर सहयोगियों पर मुकदमा शुरू किए।

बांग्लादेश के कैसे रिश्ते चाहता है भारत?

गुरुवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कहा, “भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संबंध बनाने की उम्मीद करता है। हम एक लोकतांत्रिक, समावेशी बांग्लादेश के पक्ष में हैं। जहां तक ​​व्यापार मुद्दों का सवाल है, पिछले हफ्ते हमने ट्रांसशिपमेंट सुविधा के बारे में घोषणा की थी।”

शेख हसीना होंगी गिरफ्तार?, बांग्लादेश की कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट