Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़े हैं। जब से बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने कार्यभार ग्रहण किया है, उसके बाद से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार कट्टरपंथियों द्वारा प्रताणित किया जा रहा है। इस बीच सोमवार को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रमुख चेहरे और इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया। ढाका खुफिया पुलिस के अधिकारियों ने ढाका के हवाई अड्डे से चिन्मय दास को गिरफ्तार किया।
बता दें कि जब से बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरी है और हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ा है, उसके बाद चिन्मय दास लगातार इसके खिलाफ आवाज उठा रहे थे। चिन्मय दास बांग्लादेश की हिंदू आबादी के प्रमुख चेहरे और लगातार हिंदुओं से जुड़े मुद्दे उठाते रहते हैं। बांग्लादेश की 8% आबादी हिंदू है। चिन्मय दास बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के प्रमुख नेता भी हैं और इस्कॉन चटगांव के पुंडरीक धाम के अध्यक्ष भी है। बांग्लादेश में इस्कॉन के 77 से अधिक मंदिर हैं और 50,000 से अधिक लोग इससे जुड़े हुए हैं।
हिंदू समुदाय के खिलाफ भेदभाव और हिंसा की घटनाएं बढ़ी
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ भेदभाव और हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। यूनाइटेड नेशंस ने भी इसका संज्ञान लिया है और जांच समिति का गठन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मामले को लेकर कई बार अपने सभाओं में जिक्र कर चुके हैं। सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं बल्कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले का जिक्र कर चुके हैं। जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ, उसके बाद चिन्मय दास ने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया।
बांग्लादेश में ISKON के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार, हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लगातार उठाई आवाज
चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय लगातार प्रदर्शन कर रहा है। गिरफ्तारी के बाद हालात भी बिगड़ते जा रहे हैं। सैकड़ो हिंदू सड़कों पर उतर आए हैं। हालांकि हिंदुओं पर प्रदर्शन के दौरान बीएनपी और जमात के कार्यकर्ताओं ने हमला भी कर दिया। इस मामले 50 हिंदू घायल भी हुए हैं। सोमवार रात हिंदुओं ने जय सियाराम हर हर महादेव की नारों के साथ मौलवी बाजार में मशाल रैली भी निकाली। दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ गया है। दास लगातार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रमुखता से आवाज उठाते हैं।
बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को अपमान करने का आरोप
चिन्मय दास पर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को अपमान करने का आरोप है। इसी आरोप में उनकी गिरफ्तारी भी हुई है। उन्होंने एक रैली अक्टूबर में की थी और इस दौरान हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की थी। चिन्मय दास लगातार बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय पर अत्याचारों के खिलाफ विरोध जताते रहे हैं। पढ़ें बांग्लादेश में कैसी है हिंदुओं की हालात