शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे हो रहे हैं। अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस भी शुरू होने वाली है। बांग्लादेश के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सरकारी विमानन कंपनी बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस 29 जनवरी से ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी। इससे एक दशक से ज़्यादा समय बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच नॉन-स्टॉप हवाई कनेक्टिविटी बहाल हो जाएगी। बंगाली दैनिक प्रोथोम आलो ने एयरलाइंस द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के हवाले से बताया, “शुरुआत में उड़ानें हफ्ते में दो बार गुरुवार और शनिवार को चलेंगी।”

ढाका से कराची के बीच डायरेक्ट फ्लाइट

यह उड़ान स्थानीय समय के अनुसार रात 8 बजे ढाका से रवाना होगी और रात 11 बजे कराची पहुंचेगी। वापसी की उड़ान रात 12 बजे कराची से रवाना होगी और सुबह 4:20 बजे ढाका पहुंचेगी। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने सालों के तनावपूर्ण संबंधों के बाद हाल के महीनों में राजनयिक, व्यापार और लोगों के बीच संबंधों को फिर से बनाने के लिए कदम उठाए हैं।

हालांकि ढाका और कराची के बीच सबसे छोटा रास्ता भारतीय हवाई क्षेत्र से होकर जाता है। अभी तक यह तुरंत पता नहीं चला है कि क्या बांग्लादेश ने ओवरफ्लाइट अनुमति के लिए भारत से जरूरी मंज़ूरी हासिल कर ली है।

उस्मान हादी की क्यों हुई हत्या? पहले भारत पर फोड़ा था ठीकरा, अब बांग्लादेश पुलिस ने बताई असल वजह

बिमान अधिकारियों के हवाले से न्यूज़ पोर्टल tbsnews.net ने बताया कि ढाका-कराची रूट को फिर से खोलने के लिए पाकिस्तानी नियामकों के साथ कई महीनों से बातचीत चल रही थी। इस रूट पर आखिरी बार 2012 में सीधी उड़ानें संचालित हुई थीं। (यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदू महिला से दरिंदगी पर भड़के शिखर धवन)

पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री ने की थी ढाका यात्रा

अधिकारियों ने बताया कि यह फिर से लॉन्च पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से औपचारिक मंज़ूरी के बाद हुआ है, जिसने बिमान को इस रूट पर संचालन करने और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के भीतर निर्धारित हवाई गलियारों का उपयोग करने की मंज़ूरी दी है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने की योजना की घोषणा सबसे पहले पिछले साल अगस्त में पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ढाका यात्रा के दौरान की गई थी। इशाक डार की ढाका यात्रा एक दशक से ज़्यादा समय में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस तरह की पहली उच्च-स्तरीय बातचीत थी।