बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसक हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब एक हिंदू ऑटो चालक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान 28 वर्षीय समीर कुमार दास के रूप में हुई है। आगे बताया गया कि बांग्लादेश में हिंदू ऑटो चालक समीर दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हमला रविवार रात चटगांव के डागनभुइयां में हुआ।

पीटने के बाद चाकू से किया हमला

हमलावरों ने ऑटो रिक्शा चालक की पहले बेरहमी से पीटा फिर मन नहीं भरा तो चाकूओं से गोद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद हमलावर मृतक का बैटरी वाली रिक्शा लेकर फरार हो गए।

दावा किया गया कि उसका खून से लथपथ शव अस्पताल के पास मिला। वहीं, पुलिस का कहना है कि यह सुनियोजित हत्या थी।

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने चिंता जताई

इस मामले को लेकर बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने देशभर में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। संगठन ने कहा कि बांग्लादेश में फरवरी में होने वाले आम चुनाव नजदीक आने के साथ ही सांप्रदायिक हिंसा भी तेजी से बढ़ रही है।

विदेश मंत्रालय ने जारी किया था बयान

पिछले हफ्ते भारत ने कहा था कि वह बांग्लादेश में हो रही हिंसक स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उम्मीद करता है कि सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं का अंतरिम सरकार की ओर से निर्णायक रूप से समाधान किया जाएगा।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों के संबंध में विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “हम बांग्लादेश में चरमपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों उनके घरों, प्रतिष्ठानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बार-बार होने वाले हमलों का एक चिंताजनक सिलसिला देख रहे हैं। ऐसी सांप्रदायिक घटनाओं से तुरंत और दृढ़ता से निपटना आवश्यक है।”

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश: प्रसिद्ध हिंदू गायक की पुलिस हिरासत में मौत, परिवार का आरोप- जेल में नहीं मिला उचित इलाज