Bangladesh Holiday List: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद अंतरिम सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं। मोहम्मद युनूस की सरकार ने देश में दशकों से चली आ रही कई पुरानी छुट्टियों को खत्म कर दिया है। ढाका ट्रिब्यून में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी प्राइमरी स्कूलों के लिए साल 2025 का हॉलिडे कलेंडर (primary schools holiday calendar 2025) जारी कर दिया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, बांग्लादेश में सरकारी प्राइमरी स्कूल साल में कुल 76 दिन बंद रहेंगे। इसमें वीकली हॉलिडे शामिल नहीं हैं। बांग्लादेश में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियों का यह ऐलान मिनिस्ट्री ऑफ प्राइमरी एंड मास एजुकेशन के डिप्टी सेक्रेटरी मोहम्मद मिराजुल इस्लाम द्वारा जारी किए एक सर्कुलर में किया गया है।
शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश के प्राइमरी स्कूलों में रमजान की छुट्टियां दो मार्च से शुरू होंगी। रमजान, ईद-उल-फ़ितर, जुमा-उल-विदा और बांग्लादेशी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों को मिला दिया जाए तो इस दौरान स्कूल 28 दिनों तक लगातार बंद रहेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके बाद कक्षाएं 8 अप्रैल से शुरू होंगी।
ईद-उल-अजहा पर 14 दिनों की छुट्टी
इसके बाद बांग्लादेश के प्राइमरी स्कूलों में ईद-उल-अजहा और गर्मी की छुट्टियों के मौके पर 14 दिनों का अवकाश होगा। छुट्टियों का ये फेज तीन जून को शुरू होगा और 22 जून तक चलेगा। कैलेंडर के अनुसार, दुर्गा पूजा के दौरान सात दिनों के ब्रेक की घोषणा की गई है। इन सात दिनों में लक्ष्मी पूजा और फ़ातेहा-ए-यज़्दाहम की छुटियां भी शामिल हैं।
इसके अलावा बांग्लादेश में हर साल की तरह, तीन रिजर्व छुट्टियां स्कूल हेड द्वारा तय की जाएंगी, जिनका इस्तेमाल जरूरत के अनुसार किया जाएगा। स्कूल स्टैंडर्ड प्रैक्टिस के अनुसार, विभिन्न नेशनल और इंटरनेशनल दिवसों और धार्मिक आयोजनों के लिए भी छुट्टियां मनाएंगे।