ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को संसद के ऊपरी सदन (सीनेट) में तब जबरदस्त हंगामा हो गया जब दक्षिणपंथी सीनेटर पॉलीन हैनसन बुर्का पहनकर सदन में आ गई। उनकी इस हरकत का विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों की ओर से कड़ा विरोध किया गया। सीनेट के मुस्लिम सदस्यों ने इसे नस्लवाद बताया है।
पॉलीन हैनसन ऑस्ट्रेलिया में सार्वजनिक जगहों पर बुर्का और पूरे चेहरे को ढकने वाले कपड़ों पर रोक लगाने वाला बिल सदन में पेश करना चाहती थीं लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई।
सीनेट में मौजूद सभी सांसद हैरान रह गए, जब हैनसन बुर्का पहनकर सदन में पहुंचीं और उन्होंने बुर्का उतारने से इनकार कर दिया। इससे कई सांसद गुस्से में आ गए और हंगामा होने के बाद संसद की कार्यवाही को रोकना पड़ा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन ने राफेल के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाया
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू साउथ वेल्स का प्रतिनिधित्व करने वालीं सीनेटर मुस्लिम मेहरीन फारुकी ने कहा कि हैनसन नस्लवादी सीनेटर है, जो खुलेआम नस्लवाद और इस्लामोफोबिया का प्रदर्शन कर रही है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की सीनेटर मुस्लिम फातिमा पेमन ने इस हरकत को शर्मनाक बताया। हैनसन ने ऐसा दूसरी बार किया। 2017 में भी उन्होंने बुर्का पहनकर संसद में प्रदर्शन किया था।
हैनसन ने दी सफाई
इस घटना को लेकर हंगामा होने के बाद हैनसन ने फेसबुक पर सफाई दी है। हैनसन ने कहा कि उन्होंने बुर्का सीनेट द्वारा उनके बिल पर विचार न करने के विरोध में पहना था। हैनसन ने लिखा, ‘अगर वे (सीनेट) नहीं चाहते कि मैं इसे पहनूं तो बुर्के पर बैन लगा दें।’
‘हमने लाल किले से लेकर कश्मीर तक हमले किए…’
कौन हैं हैनसन?
हैनसन ‘वन नेशन’ पार्टी की नेता हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अप्रवासियों के विरोध की राजनीति के लिए पहचाना जाता है। हैनसन क्वींसलैंड का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनकी ‘वन नेशन’ पार्टी के पास सीनेट में चार सीटें हैं और इस साल मई में हुए आम चुनाव के दौरान उनके दक्षिणपंथी एजेंडे को काफी समर्थन मिला है।
यूक्रेन का कुछ हिस्सा रूस को सरेंडर करेंगे जेंलस्की? क्या कोई ऑप्शन बचा भी है
