ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के एक मॉल में आतंकी हमला हुआ है। मॉल में आतंकियों ने चाकू से हमला किया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कई छोटे बच्चे भी घायल हो गए। पुलिस अधिकारी एंथनी कुक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अराजकता तब शुरू हुई, जब एक अकेले हमलावर ने मॉल में खरीदारी कर रहे लोगों पर अंधाधुंध चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। हमलावर ने कई लोगों को निशाना बनाया।

पुलिस ने हमलावर को मार गिराया। जैसे ही हमलावर मॉल के अंदर घुसा, तुरंत वहां अफरा – तफरी मच गई। इस दौरान लोग चारों तरफ भागने लगे। हमलावर के आसपास जो भी आया उसे उसने चाकू से गोद दिया। जब यह घटना हुई उस दौरान मॉल के अंदर हजारों लोग मौजूद थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना न्यू साउथ वेल्स राज्य में हुई है।

जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉल के अंदर दो हमलावर घुसे थे, जिसमें से एक को मार गिराया गया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। हमलावर मॉल के अंदर दुकानदारों को निशाना बनाना चाहते थे।

ऑस्ट्रेलिया की मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक व्यक्ति लोगों का पीछा कर रहा था और उन्हें चाकू मार रहा था। इसके बाद वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन को खाली करा लिया गया। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ को इस घटना की जानकारी दी। कई लोगों ने एक सुपरमार्केट में शरण ले ली, जहां वे करीब एक घंटे तक छिपे रहे। पूरा इलाका पुलिस के सायरन और हेलीकाप्टरों की आवाज से गूंज उठा। करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला।

पुलिस इस घटना के आतंकी पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने X पर एक पोस्ट में कहा, “हमारी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के प्रति हैं जिनकी इस हमले में जान चली गई है। हम पुलिस की बहादुरी को भी सलाम करते हैं।”