ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पश्चिम में स्थित कोकोस कीलिंग द्वीप पर चक्रवात आने की आशंका है।
ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो ने आज बताया कि केटेगरीएक के उष्णकटिबंधीय चक्रवात केट द्वीप की ओर बढ़ रहा है। ब्यूरो ने अनुमान जताया कि यह तूफान आज क्रिसमस डे पर इस द्वीप के पास से गुजरेगा जिसके दौरान करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की हवायें चल सकती हैं।
मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि यह चक्रवात कोकोस द्वीप की ओर बढ़ रहा है जिसके बाद निचले क्षेत्रों में बाढ़ आने की आशंका है। ब्यूरो ने चेतावनी दी कि इसके गुजरने के समय भारी बारिश आ सकती है।
ब्यूरो ने बताया कि फिलहाल ‘केट’ कोकोस द्वीप के उत्तर उत्तरपश्चिम में करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित है और करीब नौ किलामीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। केटेगरी एक चक्रवाती तूफान की एक से पांच के बीच की सबसे कमजोर श्रेणी है।