अमेरिका में एक महिला ने एक बच्चे के साथ अमानवीय हरकत करते हुए उसे शौचालय का पानी पीने को मजबूर किया। आरोप है कि महिला ने बच्चे को बाल पकड़कर घसीटते हुए शौचालय में ले गई। घटना से सहमा बच्चा जब स्कूल पहुंचा और अपने शिक्षक को घटना की जानकारी दी, तब मामला खुला। शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि महिला ने इसके पहले भी कई बार बच्चे के साथ ऐसी हिंसा और दुर्व्यवहार किया है। बच्चा उस महिला के यहां देखभाल करने का काम करता था।
बाल पकड़कर बाथरूम में घसीटा, पीटा भी
न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि टेक्सास की एक महिला ने कथित तौर पर बच्चे को बाथरूम में घसीटने और शौचालय से पानी पीने के लिए मजबूर किया। आरोपी महिला का नाम क्लाउडिया वेलेडियाज़-बोनिफ़ाज़ी है। बच्चा जब रोते हुए स्कूल पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी अपने शिक्षकों को दी तब पुलिस के पास मामला पहुंचा। पुलिस ने 3 अप्रैल को महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
शिक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के बयान के अनुसार, बच्चे ने अपने शिक्षकों को बताया कि “महिला ने उसे उसके बाल पकड़कर बाथरूम तक घसीटकर ले गई और उसके सिर को शौचालय में डाल दिया, जहां उसे शौचालय का पानी पीने के लिए मजबूर किया गया।” बच्चे का आरोप है कि सिर के बाल पकड़कर घसीटने से उसके बाल भी नोच गये।
पुलिस के अनुसार महिला ने बच्चे को कई बार पहले भी मारा पीटा है। आरोपी महिला ने उसको कई बार घूंसे मारे हैं, कई बार डंडों से पिटाई की है, लंबे समय तक खाना नहीं दिया। फिलहाल पुलिस ने बच्चे को उसके एक रिश्तेदार के यहां पहुंचा दिया है।
इससे पहले फरवरी में अमेरिका के ही अलबामा में एक महिला ने कथित तौर पर अपने सात वर्षीय बच्चे को स्कूल से घर तक जबरन पैदल चलने को कहा। इसके बाद उस पर गाड़ी चढ़ा दी। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब 27 साल की सराय राचेल जेम्स को स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि उसके बेटे ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। इस पर महिला ने अपने बेटे को अपनी कार से बाहर निकाल दिया और घर तक पैदल चलने या दौड़ते हुए चलने को कहा। इस दौरान बच्चे ने चलती हुई कार के दरवाज़े के हैंडल पकड़ने की कोशिश की तो वह कार के नीचे खिंच गया और पिछले टायर से कुचल गया। हालांकि वह घायल हुआ, लेकिन उसकी जान बच गई।