अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेट्स की आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन चुकी हैं। शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (DNC) का समापन हुआ। इसके आखिरी दिन कमला हैरिस ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है। कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए कहा कि हमें जीत की दिशा में काम करना होगा। मैं जिन रास्तों से होकर यहां पहुंची हूं, वह उम्मीदों से परे रहा है।

ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना

डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कमला हैरिस ने कहा, “2020 में उनके पद से हटने के बाद देश में जो कुछ भी हुआ, उसे सबने देखा है। ट्रंप ने मतदाताओं के फैसले को नकारने की कोशिश की थी। अगर डोनाल्ड ट्रंप दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचते हैं, तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया था। अब हमें पीछे नहीं लौटना है। हमें भविष्य के साथ आगे बढ़ाना है।”

कमला हैरिस ने मिडिल क्लास का भी अपने भाषण में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा भविष्य चाहते हैं, जिसमें मिडिल क्लास का खास ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका की सफलता में मिडिल क्लास की भूमिका रही है और मेरे कार्यकाल के दौरान मिडिल क्लास को और मजबूती देना मेरा पहला उद्देश्य होगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वैंस को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, जानिए भारत से क्या है रिश्ता

कमला ने अपने भाषण में महिलाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं पर भरोसा करते हैं और संसद में रिप्रोडक्टिव फ्रीडम को लेकर बिल भी पास होगा। उन्होंने कहा कि जब मैं राष्ट्रपति बनूंगी तो उस पर हस्ताक्षर कर उसे कानून का रूप दूंगी। ट्रंप को लेकर कमला हैरिस ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती देने के लिए कोई काम नहीं किया।

कमला केवल बातें करती हैं- ट्रंप

इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भी कमला हैरिस को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस ने बीते साढ़े तीन सालों में कुछ नहीं किया है, केवल बातें की है। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस अभी भी बातें कर रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस केवल शिकायतें करती रहती हैं, बल्कि काम कुछ नहीं करती हैं।