अमेरिका में मिगोस हिप हॉप ग्रुप के मशहूर रैपर टेकऑफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ह्यूस्टन की एक बाउलिंग एले में उनकी गोली मारकर हत्या की गई। जब उन्हें गोली मारी गई, तब वह डाइस खेल रहे थे। यह घटना मंगलवार दोपहर 2:30 बजे हुई। मिगोस ग्रुप के प्रवक्ता ने टेकऑफ की मौत की पुष्टि की है। वहीं अधिकारियों के मुताबिक हमलावर की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की तलाश की जा रही है।
बता दें कि ह्यूस्टन के डाउनटाउन इलाके में एक बाउलिंग एले में हुई इस घटना में अज्ञात शूटरों ने पार्टी में मौजूद 40 से 50 लोगों की भीड़ के सामने 28 वर्षीय रैपर टेकऑफ के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है और वे घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाउलिंग एरिना में डायस गेम को लेकर टेकऑफ की किसी से कहासुनी हो गई और इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई।
रैपर टेकऑफ का जन्म 1994 में जॉर्जिया के लॉरेंसविले में हुआ था। उन्होंने पोलो क्लब (जिसमें वे, उनके चाचा और चचेरे भाई) के तहत 2008 में मेंक्वावो और ऑफसेट यानी अपने चाचा और चचेरे भाई के साथ रैप करना शुरू किया। 2011 में तीनों ने जुग सीजन को रिलीज किया, जो काफ़ी हिट रहा और फिर मिगोस के रूप में उनका पहला मिक्सटेप बाजार में आया।
टेकऑफ़ को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़े हॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इंस्टाग्राम पर लील पंप ने लिखा, “हमेशा के लिए एक किंवदंती, मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता।” जबकि जा रूल ने एक कबूतर का इमोजी पोस्ट किया और लिखा “दोस्तों और परिवार को प्यार।”
म्यूजिक एक्जीक्यूटिव कोल बेनेट ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अब कुछ भी समझ में नहीं आता। कुछ भी नहीं।” वहीं जूस वेन ने टेकऑफ़ के बारे में एक कविता पोस्ट करते हुए कहा, “इसका कोई मतलब नहीं होगा।” वहीं अभिनेत्री मसिका कलिशा ने कहा कि टेक ऑफ किसी को परेशान नहीं करता और रास्ते से हट जाता है।