5 नवंबर 2024 को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन कैंडीडेट डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस से है। अब तक हुए सर्वे से पता चलता है कि ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुक़ाबला है। इस सबके बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक को यूएस कैपिटल में हुए दंगे में अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में सजा सुनाई गयी है।

ट्रंप के इस समर्थक ने 6 जनवरी के कैपिटल दंगे के दौरान कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हानिकारक स्प्रे छिड़कने का अपराध स्वीकार किया है। इस शख्स की तस्वीर 2024 की शुरुआत में राष्ट्रपति जो बाइडेन के विज्ञापन में भी दिखाई गई थी।

एंडी स्टीवन ओलिवा-लोपेज़ नाम के इस शख्स ने स्वीकार किया कि उसने 6 जनवरी को यूएस कैपिटल दंगों के दौरान तीन अधिकारियों को मारा था और उनमें से दो को अस्थायी रूप से अंधा कर दिया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे ‘ब्लू प्लेड स्प्रेयर’ नाम दिया है क्योंकि जिस दिन उसने कैपिटल पर हमला किया था उस दिन उसने नीली शर्ट पहनी हुई थी, साथ ही एक हेलमेट और एक गैस मास्क भी पहना था, जब उसने कैपिटल की सुरक्षा कर रहे अधिकारियों पर बेरहमी से स्प्रे किया था।

बाइडेन के एड में भी नजर आया था आरोपी

2024 की शुरुआत में लोपेज़ की गिरफ्तारी से पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन के विज्ञापन अभियान में और अमेरिकी अटॉर्नी मैथ्यू ग्रेव्स द्वारा कैपिटल हिल दंगे की प्रेजेंटेशन में ओलिवा-लोपेज़ के काली मिर्च छिड़कने से हताहत हुए अधिकारियों की एक तस्वीर दिखाई गई थी। उसकी सजा कैपिटल हिल में संयुक्त राज्य अमेरिका के नए राष्ट्रपति के राज्याभिषेक से कुछ दिन पहले 17 जनवरी, 2025 को निर्धारित की गई है।

American Presidential Election 2024: ट्रंप से ज्यादा कमला हैरिस को पसंद कर रहे लोग, सर्वे में आया सामने

FBI ने किया था गिरफ्तार

23 जनवरी, 2024 को लोपेज को एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। एफबीआई के अनुसार, “6 जनवरी 2021 के बाद से 44 महीनों में, यूएस कैपिटल के उल्लंघन से संबंधित अपराधों के लिए लगभग सभी 50 राज्यों में 1504 से अधिक व्यक्तियों पर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें 560 से अधिक व्यक्तियों पर प्रवर्तन अधिकारियों पर हमला करने या कानून में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। यह एक घोर अपराध है। फिलहाल जांच जारी है।”

ट्रंप पर भी है मुकदमा

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप खुद 6 जनवरी को कैपिटल दंगों और राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ अपनी चुनावी हार को पलटने के प्रयासों से संबंधित चार मामलों का सामना कर रहे हैं। ट्रंप ने मामले में खुद को निर्दोष बताया है और मुकदमा तभी आगे बढ़ सकता है जब वह 5 नवंबर को होने वाला आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हार जाते हैं।

(इनपुट- इंडियन एक्सप्रेस)