अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस में साइकिल चलाते हुए लड़खड़ाकर गिर गए। हालांकि इस दुर्घटना में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। शनिवार (18 जून 2022) सुबह हुई इस घटना के बाद वो तुरंत उठकर खड़े हुए और बोले कि मैं बिल्कुल अच्छा हूं।
जो बाइडन डेलावेयर में अपने बीच हाउस के नजदीक केप हेनलोपेन स्टेट पार्क के पास शनिवार को साइकिल से उतरने की कोशिश करते हुए गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने राष्ट्रपति को उठने में मदद की। जिसके तुरंत बाद बाइडन ने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि मैं ठीक हूं, बस मेरा पैर फंस गया था।
साइकिल से उतरने की कोशिश में गिरे: घटना के समय जो बाइडन अपनी पत्नी जिल के साथ साइकिल चला रहे थे। इस दौरान वह वहां से गुजर रहे लोगों से बात करने के लिए रुके। अमेरिकी राष्ट्रपति के गिरने की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देख सकते हैं कि बाइडन अपनी पत्नी जिल के साथ अपने रेहोबोथ बीच हाउस के पास सड़क पर साइकिल चला रहे हैं। इस दौरान वह वहां इंतजार कर रहे लोगों को देख कर रुकते हैं और साइकिल से उतरने की कोशिश में गिर जाते हैं।
चिकित्सकीय सहायता की जरूरत नहीं: अमेरिकी राष्ट्रपति ने वहां मौजूद शुभचिंतकों और पत्रकारों की भीड़ को बताया कि बाइक क्लिप से पैर बाहर निकालने की कोशिश में उन्होंने अपना संतुलन खो दिया था। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने कहा कि गिरने से राष्ट्रपति बाइडन की बॉडी पर कोई खरोंच या चोट नहीं आई है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें किसी चिकित्सकीय सहायता की जरूरत नहीं है। राष्ट्रपति अपना दिन अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति के साइकिल से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। कृष (@KrishKollenkode) नाम के शख्स ने लिखा, “जैसे कि स्टॉक मार्केट गिरता है।” एक यूजर (@SaladPolk) ने लिखा, “ठीक है, पुतिन कहां थे? उन्होंने धक्का दिया, है ना?” एक और यूजर (@blockchainESQ) मे ट्विटर पर लिखा, “पुतिन ऐसा क्यों करेंगे?” लेवी (@Levi_godman) ने लिखा, “आज की ताजा खबर, पुतिन ने बाइडन को गिराने के लिए उनकी बाइक में तोड़फोड़ की।”