America New Orleans Attack News: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स की बॉर्बन स्ट्रीट में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को एक ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मारकर कुचल दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। शुरुआत में तो यह एक साधारण हादसा लग रहा था लेकिन FBI ने इसे आतंकी हमला माना, जिसके बाद हुए खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि उसके ट्रक से ISIS का झंडा मिला है, जो कि एक आतंकी संगठन है।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर के हमले के बाद पुलिस ने जवाबी हमला कर दिया। FBI ने बताया कि बुधवार को फ्रेंच क्वार्टर बॉर्बन स्ट्रीट पर करीब 3:15 बजे हुए हमले के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें आरोपी मारा गया था। आरोपी का नाम शमसुद्दीन जब्बार बताया गया है।

आज की बड़ी खबरें

जब्बार रहा है अमेरिका में पूर्व सैनिक

FBI ने हमले को लेकर दिए बयान में बताया कि जब्बार को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है और उससे जुड़ी हर एक जानकारी जुटाई जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि वह अमेरिकी सेना में भी काम कर चुका है। FBI ने यह भी कहा है कि इस्लामिक स्टेट का झंडा होने के चलते इसे आतंकी हमला माना जा रहा है।

भारत लाया जाएगा मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा

जो बाइडेन ने की हमले की निंदा

इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि मुझे लगातार इस भयावह घटना के बारे में बताया गया है। जांच में एफबीआई प्रमुख भूमिका निभा रही है और इस घटना की जांच आतंकवाद के रूप में कर रही है। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए संवेदनाएं व्यक्त करता हूं जो बस छुट्टी मना रहे थे। अमेरिका में किसी भी तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और हम अपने देश के किसी भी समुदाय पर कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वहीं, इस मामले में लुइसियाना के गवर्नर ने लोगों से फ्रेंच क्वार्टर से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोगों को फ्रेंच क्वार्टर से दूर रहना चाहिए, क्योंकि वहां एक ट्रक चालक द्वारा किए गए घातक हमले की जांच चल रही है, जिसमें 10 लोग मारे गए थे।

गवर्नर जेफ लैंड्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि जांच करते समय अधिकारियों को “अस्थिर स्थिति” का सामना करना पड़ रहा है। लैंड्री ने पोस्ट किया कि हम जानते हैं कि हमारे आस-पास पर्यटक हैं और हम सभी से फ्रेंच क्वार्टर से बचने का अपील करते हैं, क्योंकि वहां जांच चल रही है। अमेरिका से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।