पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने डेमोक्रेट्स की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस को समर्थन दे दिया है। उन्होंने एक 55 सेकंड की वीडियो जारी कर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया। 55 सेकंड की क्लिप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को एक कार्यक्रम में मंच के पीछे चलते हुए अपने काफिले की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है और इसी दौरान उनके पास ओबामा का कॉल आता है। कमला हैरिस स्पीकर पर ओबामा दंपति से बात करती हैं।

जानें कमला ने क्या कहा?

फोन पर कमला हैरिस गर्मजोशी से कहती हैं, “ओह, हाय, तुम दोनों एक साथ हो! ओह दोनों को सुनकर अच्छा लगा।” इसके बाद मिशेल ओबामा कहती हैं, “मैं अपनी गर्ल कमला से यह कहे बिना फोन नहीं कर सकती, मुझे तुम पर गर्व है। यह ऐतिहासिक होने जा रहा है।”

इसके बाद बराक ओबामा को कहते हुए सुना जा सकता है, “हमने यह कहने के लिए फोन किया कि मिशेल और मैं आपका समर्थन करने और इस चुनाव में आपको जीत दिलाने और ओवल ऑफिस तक पहुंचाने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे। इससे अधिक गर्व महसूस नहीं कर सकते।” कमला हैरिस ने उन्हें उनकी दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया और कहा, “हम इसके साथ कुछ अच्छा करने जा रहे हैं।”

US Presidential Election: जो बाइडेन के चुनाव से पीछे हटने के क्या हैं मायने? आखिर भारत की क्यों टिकी अमेरिका पर नजरें

बराक ओबामा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मिशेल और मैंने अपनी मित्र कमला हैरिस को फोन किया। हमने उनसे कहा कि हमें लगता है कि वे अमेरिका की एक शानदार राष्ट्रपति बनेंगी। उन्हें हमारा पूरा समर्थन है। हमारे देश के लिए इस महत्वपूर्ण समय में हम नवंबर में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश करने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आप हमारे साथ जुड़ेंगे।”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद हुए रेस से बाहर

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल इसी साल खत्म होगा। अगले राष्ट्रपति का चुनाव नवंबर में होने वाले हैं। बाइडेन ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वह अब राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने ही कमला हैरिस की उम्मीदवारी का ऐलान किया था। बाइडेन के ऐलान के 5 दिन बाद ओबामा ने कमला का समर्थन किया है।