अमेरिका के रहने वाले अवैध प्रवासियों को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। वहां के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि उनका प्रशासन देश में रहने वाले अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए सैन्य बलों को प्रयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही इस बात की ओर भी इशारा किया गया है कि अवैध प्रवासियों को बाहर करने के लिए पूरे अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी घोषित की जाएगी। 

ट्रंप ने अपने एक्स अकाउंट से टॉम फिटन नाम के यूजर के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए इस बात की पुष्टि की है। टॉम ने एक्स पर पोस्ट किया था कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका में जल्दी ही नेशनल इमरजेंसी लगाने की तैयारी में है। इसके जरिए देश में घुसपैठियों को सेना की मदद से बाहर निकालने में मदद मिलने वाली है। इसके जवाब में ट्रंप ने रिपोस्ट करते हुए इस बात की पुष्टि की थी।

4 लाख लोगों को किया गया चिन्हित

वहीं अवैध प्रवासियों को लेकर ट्रंप के सीमा सुरक्षा प्रमुख टॉम होमन ने डेमोक्रेटिक शासित स्टेट को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी राज्य उनके मुहिम का विरोध करेंगे या फिर सहयोग करने से इनकार करते हैं तो उन्हें खुद ब खुद रास्ते से हट जाना चाहिए। इसके साथ ही टॉम होमन ने आगे बताया कि ट्रंप प्रशासन पहले देश में रह रहे अवैध प्रवासियों को बाहर करेगा। इसके लिए आपराधिक रिकॉर्ड वाले 4 लाख 25 हजार लोगों को चिन्हित किया गया है।

ब्राजील में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से मिले पीएम मोदी, X पर शेयर कीं तस्वीरें; इन मुद्दों पर हुई चर्चा

वहीं अमेरिका में रहने वाले अवैध प्रवासियों की बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि वहां रहने वाला हर चौथा व्यक्ति अवैध है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड के आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 के बाद में अमेरिका में अवैध प्रवासियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।

एजेंट अवैध प्रवासियों को भेज रहा अमेरिका

ट्रंप के सीमा सुरक्षा प्रमुख होमन ने अपनी व्यक्तिगत अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंटों को अब अवैध प्रवासियों को रोकने के बजाय उन्हें वो ट्रैवेल एजेंट की तरह काम करते हुए देखा जा सकता है। ये एजेंट बिना किसी रोकटोक के अवैध प्रवासियों को अमेरिका भेज रहे हैं।