अमेरिका में एक और हमले में, न्यूयॉर्क के क्वींस में एक नाइट क्लब में गोलीबारी में कम से कम 11 लोग घायल हो गए। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने अभी तक घटना के बारे में विवरण जारी नहीं किया है। घायलों की स्थिति के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी की रात लगभग 11:20 बजे जमैका में अमाजुरा इवेंट हॉल के पास गोलीबारी शुरू हुई।
वहीं, दूसरी ओर अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक चालक ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। आरोपी के पिकअप ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था और वह पुलिस की नाकाबंदी से बचकर निकलने का प्रयास कर रहा था। इसी कोशिश में उसने जश्न मना रहे लोगों को टक्कर मार दी। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया।
अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में हमला
FBI ने कहा कि वह न्यू ऑरलियंस के मशहूर फ्रेंच क्वार्टर में बुधवार सुबह हुए हमला मामले में आतंकवादी हमले के पहलू से जांच कर रही है और उसका मानना है कि चालक ने अकेले इस घटना को अंजाम नहीं दिया। जांच अधिकारियों को आरोपी के पास से बंदूकें मिली हैं और वाहन में विस्फोटक सामग्री भी थी। साथ ही जांच अधिकारियों को प्रसिद्ध फ्रेंच क्वार्टर में अन्य जगह भी कुछ उपकरण मिले।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि एफबीआई को घटना से संबंधित वीडियो मिले हैं जिसे चालक ने हमले से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोपी ने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट समूह से प्रेरित है और वह लोगों का कत्लेआम करना चाहता है। इस हिंसा के कारण जश्न में डूबे ‘बॉर्बन स्ट्रीट’ पर मातम पसर गया, जहां सिर्फ घायलों की चीख पुकार, खून से लथपथ शव और जान बचाने के लिए नाइटक्लबों एवं रेस्तराओं की ओर से भागते लोग दिखे। घटना में कई लोग घायल हुए।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर के हमले के बाद पुलिस ने जवाबी हमला कर दिया। FBI ने बताया कि बुधवार को फ्रेंच क्वार्टर बॉर्बन स्ट्रीट पर हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी मारा गया। आरोपी का नाम शमसुद्दीन जब्बार बताया गया है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग