बांग्लादेश के वर्तमान हालातों पर अमेरिका की तरफ से भी प्रतिकिया आ गई है। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम पीएम शेख हसीना के इस्तीफे और उनके बांग्लादेश छोड़ने के बारे में सुना है। हम स्थिति को सावधानी से मॉनिटर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश के लोगों के साथ है। हम सभी दलों से हिंसा से दूर रहने की अपील करते हैं। पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सारे लोग मारे गए हैं और हम अपील करते हैं कि आने वाले समय में शांति और संयम बनाए रखें। हम बांग्लादेश में अंतरिम सरकार गठन की घोषणा का भी स्वागत करते हैं।

मैथ्यू मिलर ने आगे कहा कि हम आग्रह करते हैं कि बांग्लादेश में कोई भी परिवर्तन वहां के कानूनों के अनुसार किया जाए। हम पिछले हफ्तों में मानवाधिकारों के हनन, हताहतों और घायलों की रिपोर्टों से बहुत दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं निश्चित रूप से उन लोगों के साथ हैं जो पिछले कुछ हफ़्तों में हुई हिंसा में घायल हुए हैं।

हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मिले अजीत डोभाल, IAF दे रही सुरक्षा, PM नरेंद्र मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

अमेरिका ने और क्या कहा?

अमेरिका की तरफ से कहा गया कि अब वे हिंसा को खत्म करने और जवाबदेही के लिए सपोर्ट पर फोकस कर रहे हैं। मैथ्यू मिलर ने कहा कि अंतरिम सरकार के बारे में सभी निर्णय लोकतांत्रिक सिद्धांतों, कानून के शासन और बांग्लादेशी लोगों की इच्छा के सम्मान में किए जाने चाहिए।

बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए तुरंत काम हो- ब्रिटेन

ब्रिटेन ने सोमवार को बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए तुरंत एक्शन लेने की अपील की। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह (स्टार्मर) हाल के हफ्तों में बांग्लादेश में हुई हिंसा से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि लोकतंत्र बहाली के लिए तुरंत काम किया जाएगा और बांग्लादेश में लोगों की सुरक्षा की दिशा में तेजी से कदम उठाए जाएंगे।

नेपाल ने सुरक्षा से जुड़े कदम उठाए

नेपाल ने बांग्लादेश के नागरिकों की संभावित घुसपैठ की आशंका के चलते भारत से लगती अपनी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। नेपाल में पुलिस ने बताया कि बांग्लादेश के हालात के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों से अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए सीमा पर उच्च सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।