अमेरिका से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां बेटी के 50 से अधिक पालतू कुत्तों के हमले में मां की मौत हो गयी। घटना कोलोराडो की है जहां एक महिला के कुछ पालतू कुत्तों ने उसकी 76 वर्षीय मां पर हमला कर उनकी जान ले ली जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुएब्लो काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, 47 वर्षीय जेसिका हॉफ को उसकी मां लावोन हॉफ की फरवरी में हुई मौत के सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। लावोन ‘डिमेंशिया’ से पीड़ित थीं और उन्हें 24 घंटे देखभाल की जरूरत थी। ‘डिमेंशिया’ एक मानसिक रोग है जिसमें याददाश्त और सोचने-समझने की क्षमता कमजोर हो जाती है। शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, जेसिका हॉफ तीन फरवरी को अपनी मां को कोलोराडो सिटी स्थित घर में अकेला छोड़कर बाहर गई थी।

बेटी के घर पर मिले 54 कुत्ते

उसी दिन बाद में पुलिस अधिकारियों को लावोन हॉफ घर में बेहोश मिलीं और कई कुत्ते उसके आसपास घूमते हुए देखे गये। इसके अलावा, लगभग दो दर्जन अन्य कुत्ते और पिंजरे में बंद सात पक्षी भी घर में मौजूद थे। जेसिका हॉफ के स्वामित्व वाले एक घर और एक अन्य संपत्ति की तलाशी लेने पर कुल 54 कुत्ते मिले, जिनमें से कई बीमार और बेहद खराब स्थिति में थे।

पशु नियंत्रण विभाग ने कुत्तों को अपने कब्जे में ले लिया

कुत्तों और पक्षियों को अस्वच्छ परिस्थितियों में पाए जाने के बाद पशु नियंत्रण विभाग ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है। जेसिका हॉफ को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अदालती रिकार्ड के अनुसार, अभियोजन पक्ष ने अभी तक उनके खिलाफ औपचारिक रुप से आरोप दाखिल नहीं किए हैं।

पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल

मुंबई की हाउसिंग सोसाइटी में महिला पर कुत्तों का अटैक

ऐसा ही कुछ मामला मुंबई की पवई हाउसिंग सोसाइटी में सामने आया है जहां एक 37 वर्षीय महिला पर दो पालतू कुत्तों द्वारा हमले का मामला सामने आया है, जिसमें महिला की जान जाते-जाते बच गई। घटना 22 मार्च की है जब वह अपनी हाउसिंग सोसाइटी के बाहर खड़ी थी तभी दो कुत्तों (एक डॉबरमैन और एक पिटबुल ने) उस पर हमला कर दिया। दोनों कुत्तों के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, और उसके चेहरे पर 20 टांके लगे हैं।

महिला ने भयावह घटना के बारे में बताया कि वह बिल्डिंग के बाहर खड़ी थी, तभी सोसाइटी के कंपाउंड में थोड़ी दूर पर एक कार आकर रुकी। इसी बीच दो कुत्ते कार से बाहर कूद पड़े और उसके ऊपर हमला कर दिया जबकि कुत्ते का मालिक कार के अंदर बैठा था और वह महिला को बचाने तक नहीं आया। कार के अंदर ड्राइवर, हेल्पर और कुत्ते के मालिक मौजूद थे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

(एपी के इनपुट के साथ)