Donald Trump: अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। कोलोराडो के बाद अब एक और राज्य मेन ने डोनाल्ड ट्रंप को 2024 के चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दे दिया है। दरअसल मुख्य चुनाव अधिकारी ने जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल पर हुए हमले में शामिल होने की वजह से उनको चुनाव के लिए अयोग्य करार दिया। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप इन फैसलों को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
मेन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट शेना बेलोज ने अपने फैसले में कहा कि 6 जनवरी, 2021 की घटनाएं डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर और उनकी जानकारी और समर्थन से हुईं। राज्य के शीर्ष चुनाव अधिकारी ने 14वें संशोधन के विद्रोहवादी प्रतिबंध का हवाला देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राज्य के 2024 मतदान से हटा दिया। मेन के दो पूर्व सांसदों के एक समूह ने ट्रंप के खिलाफ चुनौती दी थी, जिसके बाद इस महीने की शुरुआत में एक प्रशासनिक सुनवाई हुई। यह कानून देश की रक्षा के लिए विद्रोह में शामिल होने वाले शपथ लिए हुए किसी भी व्यक्ति को पद से रोकता है।
ट्रंप अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा कि कोई गलती न करें, ये पक्षपातपूर्ण चुनाव हस्तक्षेप की कोशिश अमेरिकी लोकतंत्र पर एक शत्रुतापूर्ण हमला है। उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन और डेमोक्रेट्स पर “सत्ता पर उनकी पकड़ बनाए रखने के लिए सरकारी संस्थानों के बल पर अपनी कपड़ को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। चेउंग ने कहा कि ट्रंप मेन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
इनपुट – एजेंसी