इस माह के अंत तक बम विस्फोट किए जाने के संबंध में खुफिया रिपोर्ट में आशंका जताए जाने के बाद थाईलैंड की राजधानी बैंकाक और आसपास के प्रांतों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उप पुलिस प्रमुख स्रीवारा राणसिब्रह्मनकुल ने कल पुलिस अधिकारियों के साथ दो घंटे तक एक बैठक करने के बाद बताया कि ऐसी सूचना है कि एक समूह बैंकाक और उसके उपनगरों में 25 अक्तूबर से 30 अक्तूबर के बीच बम विस्फोट कर सकता है। इस हमले में हवाईअड्डों, पार्किंग स्थलों और डिपार्टमेंट स्टोर्स आदि को निशाना बनाया जा सकता है। बैठक से पूर्व स्रीवारा ने थाईलैंड में आॅस्ट्रेलिया के राजदूत पॉल रॉबिलियर्ड और आतंकवाद की रोकथाम के लिए कैनबरा में आॅस्ट्रेलिया के राजदूत पॉल फोली पीएसएम से मुलाकात की थी। स्रीवारा ने बताया कि राजदूतों के साथ मुलाकात में थाईलैंड की आतंकवाद की रोकथाम की योजनाओं के बारे में बातचीत हुई।
बम विस्फोट की धमकी के बाद बैंकाक के आसपास अलर्ट
इस माह के अंत तक बम विस्फोट किए जाने के संबंध में खुफिया रिपोर्ट में आशंका जताए जाने के बाद थाईलैंड की राजधानी बैंकाक और आसपास के प्रांतों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Written by एजंसी
बैंकाक

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 11-10-2016 at 09:29 IST