पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे वाले एक गांव में अज्ञात विमान के हमलों में 10 बच्चों समेत कम से कम 22 आम नागरिकों की मौत हो गई। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी है। उसने कहा कि मारे गए आम नागरिक होजना गांव के दो परिवारों के थे। यह गांव तेल समृद्ध दीर एज्जोर प्रांत में है जिसके अधिकतर हिस्सों पर आईएस का कब्जा है और अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन इसे नियमित रूप से निशाना बनाता रहा है।