वैसे तो बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां हैं जो 50 की उम्र में भी वो 20 साल की लगती है, लेकिन साधारण जिंदगी में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। फिल्मों और धारावाहिकों में ऐसा देखने को मिलता है कि मां और बेटे की उम्र में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है। फिल्मों में मां के किरदार को काफी खूबसूरती से दिखाया जाता है। लेकिन चीन में एक ऐसी ही रियल मदर है जो बिल्कुल हॉलीवुड और बॉलीवुड में दिखाए जाने वाली मां की तरह दिखती है। उनको देखकर ये कोई नहीं कह सकता है कि वो 50 साल की हैं। दिलचस्प बात ये यह महिला काफी खूबसूरत हैं। चीन की रहने वाली इस महिला का नाम लियू येलिन (Liu Yelin) है।
लियू एक रिटायर्ड लाइब्रेरियन, एक मॉडल और एक 22 साल के लड़के की मां हैं और उनकी उम्र लगभग 50 साल है। लियू की खूबसूरती को देखकर हर कोई हैरान है। उनके बेटे के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कुछ लोगों को तो यहां तक गलतफहमी हो गई कि ये दोनों कपल हैं।
लियो 1985 में जब 17 साल की थीं, तो लाइब्रेरियन की नौकरी शुरू की थी। उससे बाद उन्होंने सर्विस से रिटायरमेंट ले लिया। उनका बेटा अब 22 साल का हो चुका है। बावजूद इसके लियू के चेहरे पर झुर्रियां नजर नहीं आती। दोनों जब साथ निकलते हैं लोग यह मानने को ही तैयार नहीं होते कि ये मां-बेटे हैं।
चमकती हुई त्वचा, टोन बॉडी, चेहरे पर एक झुर्री भी नहीं। लियू पूरी तरह एक नेचुरल ब्यूटी है। लियू ने बताया कि वह बहुत ही कम मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, उनकी स्किन पर रिंकल भी नहीं है।
जब लियू ने उनका ब्यूटी सीक्रेट पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो रेग्यूलर स्विमिंग करती हैं और रोज वजन कम करने की ट्रेनिंग लेती है। इसके साथ ही वह प्रॉपर डाइट भी फॉलो करती हैं।
लियू ने बताया कि उन्हें तैरना काफी पसंद है और वे चीन की यांगस्टे नदी और दक्षिण कोरिया की हेन नदी में स्विमिंग कर चुकी हैं। उन्होंने मलेशिया से मालाक्का तक 7.45 मील की दूरी तैरकर 4 घंटे में पार की थी। यहां आपको बताते चले कि इस खूबसूरत मॉम के सोशल मीडिया पर 75 हजार फॉलोवर्स हैं।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लियू लगातार तस्वीरें पोस्ट करती हैं जिससे ना सिर्फ फॉलोवर्स बल्कि कई प्रोग्राम डायरेक्टर भी लियू को अपनी फिल्मों में लेने के लिए आतुर रहते हैं। जो लोग लियू को नहीं जानते वो उनके बेटे को उनका ब्वॉयफ्रेंड तक समझ लेते हैं। 50 साल की उम्र में भी टीनएजर दिखती लियू चाहती हैं, कि 80 साल की उम्र में भी वो ऐसी ही दिखें।

