हाईस्कूल की परीक्षा को नकलमुक्त करवाने के लिए अफ्रीकी देश ने ऐसे इंतजाम किए जो पूरी दुनिया के लिए नजीर बन गए। अफ्रीकी देश अल्जीरिया में बुधवार (20 जून) को हाईस्कूल की परीक्षा होने वाली थी। अल्जीरिया की सरकार ने हाईस्कूल की परीक्षा नकल मुक्त करवाने के लिए पूरे देश में इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया। मोबाइल और फिक्स इंटरनेट लाइन को पूरे देश में दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया। सेवाएं दो स्कूलों में टेस्ट शुरू होते ही बंद कर दी गईं। समाचार एजेंसी एएफपी के साथ बातचीत में अल्जीरिया के टेलीकॉम विभाग ने कहा,”सरकार के निर्देशों के मुताबिक हमने ये सुनिश्चित करने की कोशिश की है ताकि हाईस्कूल की परीक्षाएं आराम से संपन्न हो सकें।”
पहले से निर्धारित किया गया ये ब्लैकआउट सोमवार से परीक्षा के पूरे दौर तक चलता रहा। ये उपाय इसलिए किया गया ताकि परीक्षा देने वाले 7,00,000 ये ज्यादा विद्यार्थियों को नकल करने से रोका जा सके। 2016 में संपन्न हुई परीक्षा में नकल के कारण सरकार को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा था। नकल करवाने वालों ने प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर उस वक्त अपलोड कर दिए थे। जब परीक्षा शुरू होने ही वाली थी। पिछले साल भी, अधिकारियों ने आॅपरेटर्स से निवेदन किया था कि वे सोशल मीडिया साइटों को बंद कर दें। लेकिन इससे समस्या का समाधान नहीं निकला था।
शिक्षा मंत्री नौरिया बेंघाब्रित ने कहा,”बुधवार (20 जून) को संपन्न हुई परीक्षा में देर से आने वालों को परीक्षा देने से रोक दिया गया। उनके लिए बाद में अलग से टेस्ट आयोजित करने का फैसला किया गया। इंटरनेट उपयोग करने वाले सभी उपकरण जैसे मोबाइल और टेबलेट को परीक्षा परिसर में लाने से 2000 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर रोक दिया गया।परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे। प्रश्नपत्र को लीक होने से रोकने के लिए मोबाइल फोन जैमर लगाए गए थे। परीक्षा प्रश्नपत्र छापने वाली जगहों पर सर्विलांस कैमरों का भी उपयोग किया गया।