अडानी ग्रुप एक बार फिर से संकट में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है और इसका असर उसके शेयरों पर भी पड़ा है। दरअसल अमेरिका में अडानी ग्रुप के निवेशकों से पूछताछ चल रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि अमेरिका में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) अडानी ग्रुप के निवेशकों से पूछताछ कर रहा है। इस कारण शुक्रवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

इंवेस्टर्स से हो रही पूछताछ

बता दें कि अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह पर स्टॉक मैनुपुलेशन और फ्रॉड का आरोप लगाया था। इसके बाद अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। फिर निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए अडानी समूह ने रोड शो किया था और कई इंवेस्टर्स से बातचीत की थी। जांच एजेंसी ने अडानी समूह के निवेशकों से पूछा कि उनकी ग्रुप से क्या बातचीत हुई है?

ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि अडानी ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले निवेशकों से ब्रुकलिन और SEC के अटॉर्नी कार्यालय ने पूछा कि अडानी समूह ने अमेरिकी निवेशकों को क्या बताया है? SEC ने कुछ हफ़्तों पहले ही जांच शुरू की है। वहीं अडानी समूह के एक प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग को बताया कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

शेयरों में आई गिरावट

शुक्रवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर दोपहर 2 बजे 7.69 प्रतिशत गिरकर 2213.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं अडानी पोर्ट्स 4.24 फीसदी गिरकर 714.00 रुपये पर आ गया, जबकि अडानी पावर 5.65 फीसदी फिसलकर 242.10 रुपये पर पहुंच गया। अडानी ट्रांसमिशन 6.15 फीसदी गिरकर 754.90 रुपये पर और अडानी टोटल गैस 3.34 फीसदी गिरकर 633.25 रुपये पर पहुंच गया। वहीं अडानी विल्मर 3.42 फीसदी गिरकर 403.90 रुपये पर पहुंच गया।

बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप को भारी नुकसान हुआ था। कंपनी के मार्केट कैप को 11 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था। हालांकि इसके बाद अडानी ग्रुप के शेयर तेजी से बढ़े और मार्केट कैप में भी उछाल आया था।