अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और इस्लामिक स्टेट (IS) के सरगना अबू बकर अल बगदादी का उत्तराधिकारी भी ढेर कर दिया गया है। मंगलवार (29 अक्टूबर, 2019) को ट्रंप ने ट्वीट कर यह दावा किया। उन्होंने इसमें लिखा, “अभी पुष्टि की है कि अबू बकर अल बगदादी के होने वाले उत्तराधिकारी को अमेरिकी जंगी बेड़ों ने मार गिराया है। माना जा रहा था कि वह बगदादी की जगह ले सकता था, पर अब वह मारा जा चुका है!”
ट्रंप ने इससे पहले बगदादी का पीछा करने वाले US सेना के जख्मी कुत्ते की तस्वीर पोस्ट की थी। हालांकि, इससे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के शीर्ष अधिकारियों ने इस श्वान की सुरक्षा के लिहाज से उसके बारे में कोई ब्यौरा देने से इन्कार कर दिया था। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमने इस शानदार श्वान की एक तस्वीर सार्वजनिक की है (नाम नहीं बताया गया है) जिसने आईएसआईएस के सरगना बगदादी को पकड़ने और उसके मारे जाने में एक शानदार भूमिका निभाई।’’
ट्रंप ने ‘बेल्जियन मलीनोइस’ नस्ल के इस कुत्ते की तस्वीर जारी की, पर उसके नाम का खुलासा नहीं किया और अन्य ब्यौरा भी नहीं दिया। शनिवार रात एक सुरंग में बगदादी का पीछा करने और उसका खात्मा करने वाले अभियान के बाद यह श्वान रातों रात मशहूर हो गया है। ट्रंप के पोस्ट से पहले, पेंटागन ने कहा था कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक अमेरिकी अभियान में बगदादी का खात्मा करने के अभियान के दौरान घायल हुए श्वान की पहचान उजागर नहीं करेगा।
ये रहे ट्रंप के ट्वीटः
इससे पहले, USA की सेना ने बगदादी का शव समुद्र में फेंका था। पिछले सप्ताहांत बगदादी की मौत की वजह रहे अमेरिकी विशेष बलों के अभियान के बारे में आए ताजा ब्यौरे से यह पता चला है। इराक और सीरिया के ज्यादातर हिस्सों में पांच बरसों तक आतंक के राज के पीछे मौजूद बगदादी का पता लगाने में अमेरिका को सीरियाई कुर्द से मुख्य रूप से खुफिया सूचना मिली थी।
इस कार्रवाई में अमेरिकी सेना का एक कुत्ता नायक रहा, जो उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक सुरंग में बगदादी का पीछा करने में घायल हो गया था, जहां जिहादी ने खुद को और सुसाइड जैकेट पहनाए गए तीन बच्चों को विस्फोट कर उड़ा दिया था। यह कुत्ता संभवत: बेल्जियन मलीनोइस नस्ल का है। उसकी पहचान गुप्त रखी गई है।
अमेरिकी सेना को बगदादी का खात्मा करने के साथ सुन्नी चरमपंथी मुस्लिम संगठन (आईएस) को कुचलने के लिए साल भर लंबे अपने अभियान में सफलता हाथ लगी है। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा था, ‘‘उसकी मौत से आईएस के शेष सदस्यों को तगड़ा झटका लगा है।’’