अमेरिकी सरजमीन पर हमला करने के लिए कथित तौर पर धन ले कर आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट को साजो-सामान मुहैया कराने के आरोप में अमेरिका में 30 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एफबीआइ ने सोमवार को मोहम्मद अलशिनावी को गिरफ्तार किया है, जो मेरीलैंड का रहने वाला है।

सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन कर्लिन ने आरोप लगाया कि वह मानते हैं कि अमेरिका की धरती पर हमला करने के लिए अलशिनावी को आईएस से धन मिला है। उन्होंने कहा कि जब एफबीआइ ने उससे पूछताछ की तो उसने आइएस को समर्थन देने और उसको साजोसामान महुैया कराने के लिए जो काम किया उसे छुपाने के लिए झूठ बोला।

शिकायत के मुताबिक, अलशिनावी ने कहा कि उसने दो किस्तों में कुल 4,000 अमेरिकी डॉलर प्राप्त किए। एक हजार अमेरिकी डॉलर वेस्टर्न यूनियन के जरिए और तीन हजार अमेरिकी डॉलर पेपॉल के जरिए प्राप्त किए। आइएस संचालक ने उसे निर्देश दिया था कि वह इस धन का इस्तेमाल संचालन उद्देश्य के लिए करे।

इसका मतलब उसने अमेरिका में तबाही मचाना या आतंकी हमला करना समझा। अलशिनावी ने कहा कि आइएस ने उसे निर्देश दिया था कि अगर वह कभी कानून प्रवर्तकों की निगरानी में आता है, तो वह हमला करने के संबंध में जो भी तिविधियां कर रहा है उन्हें रोक दे। बयान में कहा गया है कि अलशिनावी ने दावा किया कि उसका उद्देश्य कभी हमला करने का नहीं था और वह सिर्फ आइएस से धन हड़पने की कोशिश कर रहा था।