सरकारी सुरक्षा में सेंध लगाते हुए हैकरों ने ब्रिटेन में शीर्ष खुफिया सैन्य प्रयोगशाला में काम कर रहे वैज्ञानिकों और एक महिला सांसद सहित सैकड़ों सरकारी सेवकों के निजी विवरणों को आॅनलाइन प्रकाशित कर दिया गया है।
‘द टेलीग्राफ’ के मुताबिक, कंप्यूटर हैकरों ने डेटिंग बेबसाइट एश्ले मेडिसन के सारे डेटा तक पहुंच बना ली और सभी 3.7 करोड़ यूजर के नाम इंटरनेट पर पोस्ट कर दिए। इसमें 12 लाख लोग ब्रिटेन के हैं।
उनमें से 124 नौकरशाह हैं, 92 रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी हैं, तकरीबन 50 पुलिस अधिकारी हैं, 56 एनएचएस कार्यकर्ता, 65 स्थानीय शिक्षा और स्कूल के कर्मचारी, 1,716 लोग विश्वविद्यालय और कॉलेजों के हैं।
इन विवरणों में पते, उम्र, फोन नंबर, के्रडिट कार्ड की जानकारी तो है ही, यहां तक कि यूजरों की यौन कल्पनाओं का भी जिक्र किया गया है। इस खुलासे से सरकारी सुरक्षा की तुरंत समीक्षा का आह्वान किया गया है।