शहर में 41 वर्षीय अमेरिकी-सिख व्यक्ति पर हमला कर उसकी पिटाई करने, पगड़ी गिरा देने और चाकू से केश काटने वाले लोगों के खिलाफ अधिकारियों ने घृणा अपराध का मामला तय किया है। कैलिफोर्निया के आइटी पेशेवर मान सिंह खालसा ने कहा कि उन पर हमला करने वालों के खिलाफ आरोप तय होना अमेरिका के समुदायों में प्लेग की तरह फैली हिंसा और कट्टरता को समाप्त करने की दिशा में पहला कदम है। कौन्ट्रा कोस्टा काउंटी जिले के अटॉर्नी कार्यालय ने खालसा के हमलावरों के खिलाफ शुक्रवार को घृणा अपराध का मामला दायर किया। ‘द सिख कोलिजन’ की ओर से जारी बयान में खालसा ने कहा, ‘हमलावरों ने हिंसक रूप से मेरे सिख पंथ को निशाना बनाया।

 

मैं रिचमंड पुलिस विभाग और कौन्ट्रा कोस्टा काउंटी जिले के अटॉर्नी मार्क पीटरसन का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने सुनिश्चित किया कि मेरे हमलावरों के खिलाफ घृणा अपराध का मामला दर्ज हो।’ खालसा 25 सितंबर की रात कार से घर जा रहे थे, उसी दौरान कार सवार एक समूह ने उनके वाहन में बीयर का केन फेंका। खालसा ने जब उनसे सवाल किया तो वे अपशब्द बोलने लगे। खालसा वहां से चले गए लेकिन लोगों ने उनका पीछा किया और उनकी पिटाई की।