प्रिया प्रकाश वारियर को अब सारा इंडिया जानता है। क्या! आप नहीं जानते? कोई बात नहीं हम फिर से बता देते हैं। प्रिया प्रकाश मलयाली एक्ट्रेस हैं और उनकी आंखों की मस्ती पर पूरा इंडिया फिदा है। उनकी फिल्म के वीडियो सॉन्ग ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है। लेकिन वह इंटरनेट सेंसेशन बनीं कैसे? दरअसल 9 फरवरी को उनकी डेब्यू फिल्म ‘ओरु अदार लव’ का एक गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ। इस गाने में प्रिया प्रकाश आंखों-आंखों में बातें करती दिखीं और उनकी अदाओं का पूरा इंटरनेट कायल हो गया है! प्रिया प्रकाश और उनके इस गाने की पॉप्यूलैरिटी अभी भी बरकरार है। लेकिन इस पॉप्यूलैरिटी के साथ ही कई मजेदार रिएक्शन्स भी देखने को मिले हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन साथ ही मजेदार SPOOF VIDEO भी बना रहे हैं।

अब जो नया स्पूफ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसमें प्रिया प्रकाश और बाबा रामदेव हैं। इसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी। फनी Memes, GIFs और स्पूफ वीडियोज में यह लेटेस्ट है। बाबा रामदेव और प्रिया प्रकाश पर बने इस स्पूफ वीडियो को देख आप पेट पकड़कर हंसने लगेंगे। ट्विटर-यूट्यूब समेत कई सोशल साइट्स के विभिन्न अकाउंट्स से इसे शेयर किया जा रहा है। वैसे आपको बता दें कि स्पूफ वीडियोज बनाने के सिलसिले में सोशल मीडिया यूजर्स ने देश-विदेश के नेताओं को भी नहीं बख्शा है। बीते दिनों प्रिया प्रकाश और पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के स्पूफ वीडियोज भी वायरल हुए थे। इसके अलावा प्रिया प्रकाश और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का स्पूफ वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। बहरहाल यह सब तो अब पुराने हो गए। आप देखिए बाबा रामदेव का नया स्पूफ वीडियो!