दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने होली के दिन सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। ये तस्वीर तब की है जब अरविंद केजरीवाल आईआईटी खड़गपुर में इंजीनियरिंग के छात्र थे। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी। तस्वीर पर कमेंट करते हुए कुछ लोग जहां अरविंद केजरीवाल को ट्रोल कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लिख रहे हैं कि क्या मोदी जी भी अपने ग्रैजुएशन की तस्वीरें शेयर करेंगे? बता दें कि अरविंद केजरीवाल राजनीति में आने से पहले भारतीय राजस्व सेवा में अधिकारी थे। नौकरी से इस्तीफा देने के बाद वो जनआंदोलन से जुड़े जिसके बाद आगे चलकर वो राजनीति में आए और फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री भी बने।

अरविंद केजरीवाल द्वारा तस्वीर शेयर करने के साथ ही लोग उनकी चुटकी लेने लगे। लोग लिखने लगे कि इस तस्वीर में आपको पहचानना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसमें आपने मफलर तो पहना ही नहीं है। कुछ दूसरे यूजर्स ने लिखा कि सबूत दो कि ये आईआईटी की ही फोटो है। वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा कि उम्मीद है आपको किसी ने रंग नहीं लगाया होगा..क्योंकि आप इतनी तेजी से रंग जो बदलते हैं। कुछ ने लिखा कि आप तो कल कह रहे थे कि पुलवामा शहीदों की याद में आप होली नहीं खेलेंगे..फिर ऐसे तस्वीर शेयर करना भी हो होली सेलिब्रेशन ही है।

इस तस्वीर पर सिर्फ अरविंद केजरीवाल को लोगों ने निशाना नहीं बनाया। इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेनी शुरू कर दी। कुछ ने लिखा कि क्या मोदी जी में हिम्मत है कि वो भी अपनी कॉलेज के दिनों की तस्वीर शेयर कर सकें। वहीं कुछ लोग लिखने लगे कि उस समय मोदी जी हिमालय में होली खेल रहे होंगे और रंगों की जगह बर्फ के गोले फेंकते होंगे।