सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग अपनी बातों को आजादी के साथ रखते हैं। कई लोग इस प्लेटफॉर्म पर किसी के ऊपर तंज भी बेहद रचनात्मकता के साथ कसते हैं। खासकर राजनीतिज्ञों के ऊपर अक्सर यहां शब्द बाण चलाए जाते हैं वो भी काफी मजाकिया अंदाज में। एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने देश के बड़े राजनीतिज्ञों का मजाक बेहद ही चुटीले अंदाज में उड़ाया है। राहुल गांधी, पीएम मोदी, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं को लेकर फनी MEMES इस वक्त सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर किये जा रहे हैं।
ऐसे ही एक MEME में यह दिखलाया गया है कि ‘तेजस्वी यादव बसपा सुप्रीमो मायावती से कहते हैं कि बुआ अगली बार PM मैं ही बनूंगा। इस पर मायावती कहती हैं कि ना लल्ला! इस बार मैं, क्योंकि मैं दलित हूं। इसके बाद टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांग्ला भाषा में कहती हैं कि हुड़ी बाबा ई न चोलबे, PM तो हम ही बनूंगा। इसके बाद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी कहती हैं कि पीएम मेरा बेटा राहुल ही बनेगा। इस बातचीत के अंत में राहुल गांधी मुस्कुराते हुए कहते हैं कि सब बेवकूफ हैं जब तक मैं हूं, PM तो मोदी जी ही बनेंगे।’
ये भी मस्त है। हाहाहाहाहा । pic.twitter.com/TuNMfSHQ3X
— surendera chaturvedi (@cmrdindia) August 7, 2018
देखिए कुछ और MEMES जिसपर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
हमें तो पहले से ही शक था कि राहुल गांधी और उनके कुछ सहयोगी RSS-भाजपा के एजेंट हैं #JBC4Finale pic.twitter.com/jhaswOpd4B
— Narendra Modi (@narendramodi177) August 7, 2018
एक शमशान में लिखा था “”मृत्यु अटल है””
ये पढ़कर एक कांग्रेसी को बड़ा गुस्सा आया
और उसने नीचे लिख दिया,“संघ” की चाल है। मृत्यु न अटल है न आडवाणी है !!
.
.
.
हमारी मृत्यु तो “राहुल गाँधी” है।— Ravish Chaudhary (@RavishChaudhar3) August 7, 2018
लखनऊ में घर के पास पुरनिया ओवरब्रिज है, अब उस पर निकलने से भी डर लगता है। पता नहीं कब अखिलेश यादव का काम बोल जाए
— nain binder (@binder_nain) August 7, 2018
मै ऐसा काम करूंगा की भारत भी हमसे कर्जा लेगा ~ इमरान खान</p>
कहावत – बाप मरे अनहारे घरे बेटा का नाम पावर हाउस
— Anjani Diwani (@Baby__Diwani) August 6, 2018
राहुल गांधी किसानों से 4 घंटे मिले…..
3 घंटे तो किसान उन्हे यह समझाते रहे कि गेहूँ का कोई पेड़ नहीं होता।
— Ashish (@Ashish71904544) August 7, 2018