शास्त्रों के मुताबिक सप्ताह के हर दिन का अलग-अलग ग्रहों से संबंध होता है और हर दिन का संबंध किसी ना देवी-देवता का संबंध होता है। अगर दिन के अनुसार काम करें तो देवी-देवताओं की कृपा उन पर बनी रहती है। वहीं मंगलवार की बात करें तो इस दिन का संबंध हनुमान जी से होता है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है उनको हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए, जिससे कुंडली में मंगल दोष शांत हो सकते हैं।

शास्त्रों के मुताबिक मंगलवार को दाढ़ी या बाल कटवाना असमय मृत्यु को बुलाना है। ऐसा करने से मंगल दोष भी होता है। मंगल का संबंध शनि ग्रह से होता है इसलिए मंगलवार को उड़द की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए। उड़द का संबंध शन‌ि से होता है। इस दिन उड़द खाने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। इससे अलावा बड़े भाई का संबंध मंगल ग्रह से माना गया है। इसलिए भाई से विवाद करने पर कुंडली में मंगल दोष हो जाता है। बाल कटवाने के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार श्रेष्ठ दिन माने गए हैं।

[jwplayer fu5UoB9G-gkfBj45V]

जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता हैं उनको करियर में तरक्की नहीं मिलती और उनके कार्य में बाधा आ जाती है। कुंडली में मंगल दोष दूर करने के  लिए मंगलवार को दाढ़ी कटवाने से बचना चाहिए। साथ ही हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए।