इस हफ्ते भाग्‍य आपके साथ है, कार्यभार बढ़ेगा परन्तु सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। नई प्रॉपर्टी लेने के लिए समय अनुकूल नहीं है। छात्रों को इस सप्ताह मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा, नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी आपके साथ होगी। वैवाहिक जीवन में नीरसता आ सकती है, परिवार और मित्र से विवाद होने के संकेत हैं। अविवाहितों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं। इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है, माता जी की सेहत में कमी देखने को मिल सकती है, अपना एवं माता जी का ख़्याल रखें, स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें। पुराने दोस्तों से मुलाकात होने की भी संभावना है। घर में धार्मिक अथवा मांगलिक प्रसंग का आयोजन हो सकता है।

राशि स्वामी: मंगल | शुभ रत्न: मूंगा | शुभ रुद्राक्ष: तीन मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: दक्षिण

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
– मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चड़ाए ।
– नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करें। भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें।
– गर्दन में भारंगी की जड़ धारण करें।
– ललाट पर केसर का तिलक करें ।
– बरगद के पेड़ की जड़ मे दूध चढ़ाएँ।
– अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या पेड़ लगा कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
– हमेशा एक लाल रंग रूमाल या नैपकिन ले।
– रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
– दूध, गुड़ और चावल का मंदिर में दान करें।
– मीठा खाएं और दूसरों को भी खिलाएं तथा अतिथि सत्कार में पानी की जगह शरबत या दूध पिलाएं।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मेष राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी) : इस सप्ताह करना पड़ेगा अधिक परिश्रम, जीवनसाथी से मिलेगा रोमांस

वृषभ राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकती है नौकरी, बढ़ सकती है इनकम

मिथुन राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह कारोबार में हो सकता है नुकसान, वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें

सिंह राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह व्यापार में मिलेंगे नए अवसर, लव लाइफ रहेगी रोमांस से भरपूर

कन्या राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह भाग्य का साथ मिलेगा, कारोबार में होगी तरक्की

धनु राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह ना लें वित्तीय फैसले, वैवाहिक जीवन में आ सकती है नीरसता

तुला राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह लेंगे अच्छे निर्णय, मिल सकता है धन लाभ

मीन राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह परिस्थितियां रहेगी आपके अनुकूल, प्रॉपर्टी खरीदने के प्रबल योग

धनु राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह ना लें वित्तीय फैसले, वैवाहिक जीवन में आ सकती है नीरसता

कुंभ राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह बेरोजगारों को करनी पड़गी अधिक भाग-दौड, वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें

मकर राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह बढ़ेगा मान-सम्मान, निवेश से मिलेगा लाभ

कर्क राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, रिश्तों में आएगी मधुरता

[jwplayer w7KDpIFr-gkfBj45V]